बड़ी खबरें

दूसरे चरण में यूपी-बिहार में सबसे कम वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में पड़े बंपर वोट 18 घंटे पहले लखनऊ में शहीद पथ पर आज शाम चार से रात नौ बजे तक नहीं चलेंगी बसें, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन 18 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने किया ऐतिहासिक रन चेज, कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया 18 घंटे पहले आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा 44वां मुकाबला, शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 18 घंटे पहले ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पदों पर निकाली भर्तियां, 10 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 18 घंटे पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट के पदों पर निकाली भर्तियां, 8 मई 2024 है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 घंटे पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 13 मई 2024 है फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 घंटे पहले ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिरीं: दुर्गापुर में हुई घटना 13 घंटे पहले

सीएम योगी दो जिलों के दौरे पर, बैठक के साथ कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

Blog Image

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो जिलों का करेंगे। इस दौरान प्रयागराज में कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण। इससे पहले कौशांबी जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दे कि सीएम योगी बुधवार को सुबह 11 बजे कौशांबी जनपद पहुचेंगे।  जहां महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज जाएंगे और देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां करीब सवा घंटे तक रुकेंगे।

कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण-

इसके बाद दोपहर 12.25 बजे  प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान पुलिस लाइन में उतरेंगे। फिर सड़क के रास्ते से सीएम योगी सर्किट हाउस जाएंगे। फिर सर्किट हाउस से सीएम योगी सीधे संगम नोज जाएंगे। यहां सीएम योगी संगम नोज पर स्नान घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। फिर दोपहर करीब 1.54 बजे माघ मेला क्षेत्र में बन रहे पुलों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे। 

अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक-

इसके अलावा प्रस्तावित रिवर फ्रंट एरिया का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी करीब 2.25 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों साथ बैठक करेंगे और माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद सीएम योगी करीब 3.50 बजे सूबेदारगंज स्थित प्रस्तावित फ्लाईओवर और एयरपोर्ट रोड का निरीक्षण करने के बाद शाम करीब 4.25 बजे सीधे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें