बड़ी खबरें
सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो जिलों का करेंगे। इस दौरान प्रयागराज में कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण। इससे पहले कौशांबी जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दे कि सीएम योगी बुधवार को सुबह 11 बजे कौशांबी जनपद पहुचेंगे। जहां महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज जाएंगे और देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां करीब सवा घंटे तक रुकेंगे।
कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण-
इसके बाद दोपहर 12.25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान पुलिस लाइन में उतरेंगे। फिर सड़क के रास्ते से सीएम योगी सर्किट हाउस जाएंगे। फिर सर्किट हाउस से सीएम योगी सीधे संगम नोज जाएंगे। यहां सीएम योगी संगम नोज पर स्नान घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। फिर दोपहर करीब 1.54 बजे माघ मेला क्षेत्र में बन रहे पुलों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे।
अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक-
इसके अलावा प्रस्तावित रिवर फ्रंट एरिया का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी करीब 2.25 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों साथ बैठक करेंगे और माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद सीएम योगी करीब 3.50 बजे सूबेदारगंज स्थित प्रस्तावित फ्लाईओवर और एयरपोर्ट रोड का निरीक्षण करने के बाद शाम करीब 4.25 बजे सीधे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 December, 2023, 9:59 am
Author Info : Baten UP Ki