बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गीडा में लगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कहां पर बना है डेयरी प्लांट-
गोरखपुर में भीटी रावत के पास ज्ञान डेयरी का प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट में दूध व दूध से बने अन्य उत्पाद बनेंगे। अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों वाले इस प्लांट में करीब 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा इसके अलावा गोरखपुर-बस्ती मंडल के करीब एक लाख पशुपालकों को भी अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट उपलब्ध हो जाएगा। इस लिए अप्रत्यक्ष रुप से करीब 10 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सीएम करेंगे प्लांट का उद्घाटन-
ज्ञान डेयरी के इस प्लांट का उद्घाटन आज तीन बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए तीन दिन से परिसर में तैयारियां चल रही हैं। सीईओ गीडा अनुज मलिक के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है आज सीएम योगी तय समय से डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
425 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया औद्योगिक गलियारा-
आपको बता दें कि सहजनवां तहसील क्षेत्र के गांव नरकटहा और भगवानपुर के 425 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाया गया है। अब इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है। वर्तमान क्षेत्र के बगल में 380 एकड़ और जमीन का अधिग्रहण होगा जिससे भविष्य में नए उद्योगों को जमीन मिल सके। जमीनों की रजिस्ट्री गीडा क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए 380 एकड़ और जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। ये जमीनें चार गांवों ककना, बरउड़, चकभोग और चकफट्टा के किसानों की हैं। इसमें से चकभोग गांव के किसानों से सहमित भी मिल गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 October, 2023, 10:13 am
Author Info : Baten UP Ki