बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

सीएम योगी 5 दिसंबर को 2,425 युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

Blog Image

उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए 2,147 स्टाफ नर्सों और 278 डॉक्टरों की नियुक्ति करने जा रही है। जिसकी तैयारियां चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तेज कर दी हैं। बता दे कि 5 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ 2,425 नर्सों और डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसमें 2,147 स्टाफ नर्सें और 278 डॉक्टरों को शामिल किया गया है। सरकार द्वारा की जा रही इन नियुक्तियों से रोगियों को गुणवत्तापरक इलाज की सुविधा मिलेगी।  

मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज-

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि खाली पदों को भरने पर जोर दिया जा रहा है। खाली पदों को भरने से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। 

5 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे पत्र-

वहीं डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने बताया कि नव नियुक्त स्टाफ नर्सों व चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इन्हें मेडिकल कालेजों में तैनात किए जाने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न की जा रही है। गुणवत्तापरक इलाज की सुविधा रोगियों को मिले इसके लिए विभाग हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। यही कारण है कि पैरामेडिकल कर्मियों व डाक्टरों के खाली पदों को भरने पर जोर दिया जा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें