बड़ी खबरें
सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। उन्होंने यहां हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत, यूपी के 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम योगी ने योजना का शुभांरभ करने के बाद अपने हाथ से बच्चों को खाना परोसकर खिलाया।
रामलला और हनुमानगढ़ी के करेंगे दर्शन-
आपको बता दे कि सीएम योगी आज राममंदिर आंदोलन के अग्रणी संत और बड़ाभक्तमाल के बड़े महंत कौशल किशोर दास की इच्छा पर आयोध्या आए हैं। इसके बाद वह 11:45 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। 12:00 बजे रामलला के दरबार पहुंचेंगे और निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन करेंगे। 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
भगवान सीताराम को पहनाएंगे सोने का मुकुट और छत्र-
सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम और माता सीता को स्वर्णिम मुकुट, छत्र कुंडल और हार को अपने हाथों से पहनाएंगे। चांदी से बने आभूषणों में लगभग एक किलो सोने की परत लगाई गई है। इतना ही नहीं इस दौरान वह साकेतवासी आचार्य रामशरण दास की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 November, 2023, 11:32 am
Author Info : Baten UP Ki