बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री अन्न महोत्सव का उद्घाटन किया साथ में कृषि मंत्री भी मौजूद थे। सीएम योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रीअन्न महोत्सव का उद्घाटन किया। यह महोत्सव 3 दिन यानी 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश मे परम्परागत तौर पर मोटे अनाज की खेती होती थी। आज लगभग हर परिवार में श्रीअन्न शामिल हो चुका है। मिलट्स की रेसिपी के लिए महिलाओं को धन्यवाद देने की आवश्यकता है। योगी ने कहा कि अब मिलेट्स की रेसिपी से लोग आकर्षित होंगे। 35 कृषक संगठनों ने मिलेट्स के लिए काम किया उनको धन्यवाद। कृषि विज्ञान केंद्र भी मिलेट्स पर काम कर रहे। 5 कृषि विज्ञान केंद्र को भी 95 लाख की अनुदान राशि दी जा रही है। इसके साथ ही शनिवार को श्रीअन्न पकवान प्रतियोगिता कराकर कृषि विभाग आमजन को मिलेट्स उत्पादों के प्रति जागरूक करेगा। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अंतर्गत निरंतर मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने का इसे जरिया बनाया गया है। महोत्सव में एक ओर होटल व रेस्तरां उद्योगों के जरिए मिलेट्स की संभावनाओं पर कार्य होगा तो वहीं मिलेट्स के रेडी टू ईट उत्पाद, लाइव काउंटर्स और बेकरी तीन श्रेणियों में भी इनकी तरफ से प्रतिभाग भी किया जाएगा।
श्रीअन्न से बनाए जाएंगे पकवान-
लखनऊ के चटोरी गली के होटल-रेस्तरां के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। रविवार को सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को तीनों श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया जाएगा। कृषि विभाग की देखरेख में होने वाले श्रीअन्न महोत्सव में होटल-रेस्तरां के प्रतिनिधि इस उद्योग में मिलेट्स के उत्पादों की संभावनाओं पर विचार रखेंगे। श्रीअन्न पकवान प्रतियोगिता में आमजन के लिए बाजरा, कुट्टू, रामदाना, ज्वार, कोदो, सावां, ज्वार आदि मिलेट्स व्यंजन भी रहेंगे। कार्यक्रम को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। मिलेट्स के रेडी टू ईट उत्पाद, लाइव काउंटर्स और बेकरी तीन श्रेणियों में प्रदर्शन होगा।
25 स्टाल प्रतिभागियों का हो चुका है पंजीकरण-
आपको बता दे कि फिलहाल इस प्रतियोगिता के लिए इसमें 25 स्टाल प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया है। मिलेट्स के प्रोत्साहन के लिए योगी सरकार की तरफ से इस तरह की अनूठी पहल की गई है। कृषि कुंभ 2.0 के पहले चटोरी गली में न सिर्फ यह आयोजन किया जाएगा, बल्कि श्रीअन्न पकवान प्रतियोगिता में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होटल-रेस्तरां को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य श्रीअन्न रेसिपी विकास व उपभोक्ता जागरूकता से जुड़ा हुआ है।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 October, 2023, 2:04 pm
Author Info : Baten UP Ki