बड़ी खबरें
सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने 501 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के पर्व पर महापंचायत से संवाद का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज शरद पूर्णिमा के पावन दिवस पर कालजयी रामायण से त्रिकालदर्शी वाल्मीकि जयंती है। इस अवसर पर कानपुर में मां गंगा के आशीर्वाद से सबको जोड़ने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पिछली सरकारों ने जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषाओं के नाम पर बांटती आई हैं। अब डबल इंजन की सरकार मोदी योगी हर तबके को सभी सुविधाएं देने का काम कर रहे हैं।
सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन गारंटी देगी सरकार-
सीएम योगी ने यूपी में बीते साढ़े छह साल में मिले लाभों को गिनाया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन गारंटी देगी। इसका कोई शोषण न कर सके इसकी व्यवस्था की जाएगी। हर दलित, वंचित लाभ पा रहे हैं। 2017 के पहले प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्पीड़न की घटनाओं को अनदेखा किया जाता था। अब ऐसा नहीं हो रहा है।
डिफेंस कॉरिडोर का हो रहा निर्माण-
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि यूपी में डिफेंस कारिडोर का निर्माण हो रहा है। जिसमें झांसी तक 38 हजार एकड़ भूमि में नया औद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहे हैं। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, रिंग रोड, कानपुर-लखनाऊ एक्सप्रेस वे, नमामि गंगे, फिर औद्योगिक क्षेत्र, कानपुर-बुंदेलखंड की तकदीर बदलेंगे। फिर कनपुर को वही सम्मान दिलाना है। नई योजनाओं से लाखो युवा रोजगार पाएंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 October, 2023, 5:29 pm
Author Info : Baten UP Ki