बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

सीएम योगी ने गांगेय डॉल्फिन को दिया प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा, CM ने चूका बीच की सुंदरता को निहारा

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत के मुस्तफाबाद से गांगेय डॉल्फिन को प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तालाबों और नदियों को शुद्ध रखने का प्रयास करना चाहिए। गांगेय  डॉल्फिन प्रदेश में गंगा, यमुना, चंबल, घाघरा, राप्ती, गेरूआ आदि नदियों में पाई गई हैं। एक अनुमान के मुताबिक राज्य में कांग्रेस डॉल्फिन की संख्या लगभग 2000 है। सीएम ने कहा कि वन्य जीव को लेकर किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए। इसका प्रशिक्षण यहां के लोगों को दिया जाना चाहिए। 

टाइगर रिजर्व से जुड़े गांव के लोगों को दें गाइड की ट्रेनिंग-

सीएम योगी ने कहा कि टाइगर रिजर्व से जुड़े आरक्षित क्षेत्र के हर गांव के लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें गाइड के रूप में मान्यता देनी चाहिए। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। पूरे गांव में जागरूकता भी पैदा होगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना होगा जो पर्यटक या स्थानीय लोग जो आते हैं वह प्लास्टिक का उपयोग करके कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जल और प्रकृति प्रदूषित हो।
 
मुख्यमंत्री ने चूका बीच की सुंदरता को निहारा-

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल सफारी वाहन में सवार होकर चूका बीच पहुंचे। पीलीभीत में जंगल और शारदा डैम के किनारे स्थित चूका बीच का नजारा सैलानियों के लिए गोवा जैसा एहसास कराता है। मुख्यमंत्री ने चूका बीच पर सैलानियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। करीब 20 मिनट तक चूका बीच की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारा, मुख्यमंत्री यहां बनाई गई वाटर हट पर भी पहुंचे। जंगल सफारी के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार व जिले के विधायक भी मौजूद रहे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें