बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 16 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 11 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 10 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 10 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 10 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 10 घंटे पहले

सीएम योगी ने गांगेय डॉल्फिन को दिया प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा, CM ने चूका बीच की सुंदरता को निहारा

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत के मुस्तफाबाद से गांगेय डॉल्फिन को प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तालाबों और नदियों को शुद्ध रखने का प्रयास करना चाहिए। गांगेय  डॉल्फिन प्रदेश में गंगा, यमुना, चंबल, घाघरा, राप्ती, गेरूआ आदि नदियों में पाई गई हैं। एक अनुमान के मुताबिक राज्य में कांग्रेस डॉल्फिन की संख्या लगभग 2000 है। सीएम ने कहा कि वन्य जीव को लेकर किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए। इसका प्रशिक्षण यहां के लोगों को दिया जाना चाहिए। 

टाइगर रिजर्व से जुड़े गांव के लोगों को दें गाइड की ट्रेनिंग-

सीएम योगी ने कहा कि टाइगर रिजर्व से जुड़े आरक्षित क्षेत्र के हर गांव के लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें गाइड के रूप में मान्यता देनी चाहिए। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। पूरे गांव में जागरूकता भी पैदा होगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना होगा जो पर्यटक या स्थानीय लोग जो आते हैं वह प्लास्टिक का उपयोग करके कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जल और प्रकृति प्रदूषित हो।
 
मुख्यमंत्री ने चूका बीच की सुंदरता को निहारा-

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल सफारी वाहन में सवार होकर चूका बीच पहुंचे। पीलीभीत में जंगल और शारदा डैम के किनारे स्थित चूका बीच का नजारा सैलानियों के लिए गोवा जैसा एहसास कराता है। मुख्यमंत्री ने चूका बीच पर सैलानियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। करीब 20 मिनट तक चूका बीच की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारा, मुख्यमंत्री यहां बनाई गई वाटर हट पर भी पहुंचे। जंगल सफारी के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार व जिले के विधायक भी मौजूद रहे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें