बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

सीएम योगी ने गृह विभाग को दिए सख्त निर्देश, हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को जल्द दिलाएं सजा

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक और कदम उठाया है जिसके चलते अब हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गृह विभाग से सख्ती से कहा है कि इस कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, एसपी व पुलिस कमिश्नरों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि सभी जनपदों के टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कर ली जाए। इन अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि उन्हें कड़ी सजा मिल सके।

प्रमुख गृह सचिव ने दिए निर्देश-

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिले के चिन्हित कर टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट में शत-प्रतिशत गवाहों की उपस्थिति कराना, गवाही कराना और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इससे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकेगा। उन्होंने प्रदेश के 46 जिलों द्वारा टॉप-10 अपराधियों को दोष सिद्ध कराने को लेकर रुचि न लेने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों का पालन कड़ाई से किया जाना चाहिए। प्रमुख सचिव ने कहा है कि इस कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

इन अपराधियों को हुई सजा-

अभियोजन निदेशालय द्वारा 25 मार्च 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक सिद्धार्थनगर में 7, मेरठ में 6, कौशाम्बी में 6, उन्नाव में 4, रायबरेली में 4, अयोध्या में 4, प्रयागराज में 3, हापुड़ में 3, देवरिया में 4, लखनऊ में 3, बलरामपुर में 2, कन्नौज में 2, इटावा में 2, गौतमबुद्धनगर में 102, फतेहपुर में 2, मुरादाबाद में 2, ललितपुर में 2, जालौन में 2, अमेठी में 2 सजा कराई गई है। इसी तरह कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, सीतापुर, बिजनौर, बदांयू, कुशीनगर, जौनपुर, बस्ती, एटा द्वारा 1-1 सजा कराई गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें