बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक और कदम उठाया है जिसके चलते अब हर जिले के टॉप 10 अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गृह विभाग से सख्ती से कहा है कि इस कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, एसपी व पुलिस कमिश्नरों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि सभी जनपदों के टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कर ली जाए। इन अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि उन्हें कड़ी सजा मिल सके।
प्रमुख गृह सचिव ने दिए निर्देश-
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिले के चिन्हित कर टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट में शत-प्रतिशत गवाहों की उपस्थिति कराना, गवाही कराना और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इससे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकेगा। उन्होंने प्रदेश के 46 जिलों द्वारा टॉप-10 अपराधियों को दोष सिद्ध कराने को लेकर रुचि न लेने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों का पालन कड़ाई से किया जाना चाहिए। प्रमुख सचिव ने कहा है कि इस कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इन अपराधियों को हुई सजा-
अभियोजन निदेशालय द्वारा 25 मार्च 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2023 तक सिद्धार्थनगर में 7, मेरठ में 6, कौशाम्बी में 6, उन्नाव में 4, रायबरेली में 4, अयोध्या में 4, प्रयागराज में 3, हापुड़ में 3, देवरिया में 4, लखनऊ में 3, बलरामपुर में 2, कन्नौज में 2, इटावा में 2, गौतमबुद्धनगर में 102, फतेहपुर में 2, मुरादाबाद में 2, ललितपुर में 2, जालौन में 2, अमेठी में 2 सजा कराई गई है। इसी तरह कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, सीतापुर, बिजनौर, बदांयू, कुशीनगर, जौनपुर, बस्ती, एटा द्वारा 1-1 सजा कराई गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 November, 2023, 7:50 pm
Author Info : Baten UP Ki