बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, चेहल्लूम पर न हो हथियारों का प्रदर्शन

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आगामी दिनों होने वाले त्योहार पर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद  रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से आमजन के लिए दरवाजे खुले रखने को कहा है, ताकि उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने फील्ड में तैनात अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जन शिकायत का निस्तारण करने पर जोर देते हुए, जिला स्तर पर जनसुनवाई की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। योगी ने चेहल्लुम पर निकलने वाले जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन न होने देने का भी निर्देश दिया है।

गोकशी और गौ तस्करी में कठोरता से करें कार्रवाई-
 
मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी मंडल आयुक्त डीएम एडीजी आईजी पुलिस कमिश्नर एसपी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का समय कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन चेहल्लुम का जुलूस निकलेगा, इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन न होने पाए। त्योहार पर सभी जनपदों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोकशी और गौ तस्करी के मामलों में कठोरता से कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने तहसील स्तर पर अभियान चलाकर वरासत के मामले की समीक्षा करने और अवैध बस और टैक्सी स्टैंड को हटाने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। इस काम में पुलिस जिला प्रशासन नगर निकाय विकास प्राधिकरण को  समन्वय बना  बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। 

अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान-

सीएम ने आबकारी विभाग अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान चला कर रोक लगाने की भी बात कही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर नगर निकाय और ग्राम पंचायत में फॉगिंग और एंटी लारवा के छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बाढ़ के कारण हुई जनहानि पर तुरंत  4 लाख की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने किसी भी मामले को लटकाए ना रखने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें