बड़ी खबरें
दीपावली के बाद से अचानक बढ़ी ठंढक एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निराश्रित,असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि शीतलहरी के दौरान गरीबों में वितरित किये जाने वाले कंबलों की गुणपत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। योगी सरकार ने इसके लिए बजट की पहली किस्त भी जारी कर दी है। इसके साथ ही ही सीएम ने सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पुख्ता इंतजाम के दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
शीतलहर से बचने के लिए सरकार करती है व्यवस्था-
आपको बता दें कि हर साल ठंड में शीतलह से बचने के लिए सरकार निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा के लिए व्यवस्था करती है। इस सभी कार्यों के लिए इस बार भी सरकार ने राहत विभाग को 120 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। इसके सापेक्ष विभाग की ओर से भी सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलाधिकारियों को शीतलही से निपटने के लिए पहली किस्त करीब बीस करोड़ रुपये की धानराशि जारी की है।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 November, 2023, 5:17 pm
Author Info : Baten UP Ki