बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

CM योगी ने गणतंत्र दिवस को लेकर दिए निर्देश, कहा- लोगों की धार्मिक भावनाओं का न हों अपमान

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। जिसको देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं। 

किसी की धार्मिक भावनाओं का नहीं होना चाहिए अपमान-

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि कोई विद्वेष फैलाने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कोई भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

यूपी के डीजीपी ने भी जारी किए निर्देश

सीएम योगी के निर्देश देने के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार ने भी गणतंत्र दिवस को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने संवेदनशील एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी कमिश्नरेट व जिलों में नियमित रूप से प्रातकालीन पोस्टर पार्टी का गठन कर चेकिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को उच्च सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्राओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें