बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद हरदोई में ₹541 करोड़ की 217 जनहितकारी परियोजनाओं का उपहार प्रदान किया। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से उनके आवास की चाबी प्रदान की। साथ ही उन्होंने ओडीओपी के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में शामिल कुछ बालिकाओं को लैपटॉप, टैबलेट और चेक भी वितरित किए। सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को गैस कनेक्शन, चेक और टूलकिट भी दिया। उन्होंने कुछ महिला खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
प्रदेश में 75 लाख परिवारों को मिला मालिकाना हक-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि दिसंबर तक सवा करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ मिल जाएगा। इस योजना के अंतर्गत हमारी सरकार अब तक प्रदेश में 75 लाख परिवारों को मालिकाना हक उपलब्ध करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बेटी की शादी के लिए किसी पिता को कर्ज नहीं लेना पड़ता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बेटियों की शादी का सशक्त माध्यम बनी है। इसके तहत अब तक 3 लाख बेटियों की शादी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत हमारी सरकार 29 लाख महिलाओं को 12 हजार रुपये
सालाना उपलब्ध करा रही है।
आधी आबादी को केंद्र में रखकर बनाई जा रहीं योजनाएं-
सीएम योगी ने को हरदोई में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि आधी आबादी को सम्मान दिए बिना कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता, और न ही कोई देश समर्थ हो सकता है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत करीब से समझा है। यही वजह है कि आजादी के बाद पहली बार 2014 में भारत की राजनीति के एजेंडे में महिलाएं शामिल हुईं है। आज देश की आधी आबादी को केंद्र में रखकर ही योजनाएं बनाई जा रही हैं।
बेटी की पढ़ाई-नौकरी से लेकर विवाह तक की व्यवस्था-
सीएम योगी ने कहा है कि बेटा और बेटी के बीच भेद-भाव समाप्त करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत नए सत्र से 25 हजार सरकार देगी। इसके लिए बजट की व्यवस्था कर दी गई है। अभी तक इस योजना का लाभ 17 लाख बेटियों को मिल रहा है। इसकी संख्या को हम और बढ़ाएंगे। अब बेटी की पढ़ाई से लेकर नौकरी और विवाह तक की व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 November, 2023, 8:08 pm
Author Info : Baten UP Ki