बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 50 बसों, 38 इंटरसेप्टर वाहनों समेत 12 पब्लिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई। सीएम योगी ने इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ 5 'ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट' के ऑटोमेशन और महिला ड्राइवर की ट्रेनिंग के लिए 'उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन' और 'उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन' के साथ एमओयू साइन किया है। जिसमें 4100 इलेक्ट्रिक वाहन के ओनर्स को अनुदान राशि ट्रांसफर की गई। साथ ही 51 बसों, 38 इंटरसेप्टर वाहनों और 12 पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाई गई।
इलेक्ट्रिक वाहन नीति में राहत और सब्सिडी-
राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति में कई छूट के साथ ही सब्सिडी की राहत दी है। पेट्रोल पंप पर ई-वाहनों के चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि कार्यक्रम के लिए मैं परिवहन विभाग को बधाई देता हूं। प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नीति बनाई है। हम इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दे रहे हैं। इसके तहत 4 हजार 110 लोगों को सब्सिडी भी दी जा रही है। हर पेट्रोल पंप में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए तैयारी की चल रही है।
सड़क दुर्घटना में हो रही मौत बड़ी समस्या-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एक बड़ी समस्या बनी हुई है। हम लागतार इस संबंध पर बैठक कर रहे हैं। ज्यादातर दुर्घटना ओवर स्पीडिंग के कारण हो रही है। इसलिए, ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए 38 इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस गाड़ी में ब्रेथ एनालाइजर की भी व्यवस्था की गयी है। लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए गांव-गांव तक पहुचना जरुरी है। प्रचार वाहनों से लोगों को जागरूक करने की व्यवस्था की गई है। आज जो एमओयू हुआ है, इससे ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 2 December, 2023, 7:46 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...