बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 23 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 22 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 16 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 16 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 16 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 16 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 16 घंटे पहले

सीएम योगी ने राजस्थान सरकार पर जमकर साधा निशाना, बाबा बालकनाथ ने 300 साल पुराना मंदिर तोड़ने का लगाया आरोप

Blog Image

राजस्थान में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की गहलोत सरकार जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि तिजारा में जिसको प्रत्याशी बनाया है, वो अपने नाम के आगे बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है, लेकिन अराजकता का इलाज तो हनुमान जी की गदा में ही है। राजस्थान में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुंडाराज का बोलबाला है।

बाबा बालकनाथ का नामांकन कराया दाखिल-

आपको बता दे कि सीएम योगी ने आज राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ का नामांकन दाखिल करने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  मैंने सुना है कि तिजारा में जिसको प्रत्याशी बनाया है, वो अपने नाम के आगे बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है, लेकिन अराजकता का इलाज तो हनुमान जी की गदा में ही है। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुंडाराज का बोलबाला है।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ से गाजा पट्‌टी का जिक्र करते हुए कहा कि तालिबानी मानसिकता को इजराइल कैसे कुचल रहा है, आप सब देख रहे हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि आज यूपी में किसी अपराधी की हिम्मत नहीं है कि वह बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर सके, लेकिन राजस्थान में संतों की हत्या होती है, गो तस्करी होती है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी की संपत्ति पर गुंडा कब्जा कर लेता है। आज राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा। एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं।

 गहलोत सरकार ने 300 साल पुराना तोड़ा शिव मंदिरः बाबा बालकनाथ

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा गया। ऐसा तो राक्षस भी नहीं करते हैं। राजस्थान में सीएम हाउस फतवा हाउस बन गया है। वहां से सनातन धर्म के खिलाफ काम होते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी दूर करने का लालच दिया और बेरोजगारों का पेपर बेच कर खा गई।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें