बड़ी खबरें

शाही जामा मस्जिद विवाद : हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला 18 घंटे पहले NIA की हिरासत में यूट्यूबर ज्योति , टेरर कनेक्शन में होगी पूछताछ 16 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं: जो हर किसी को शरण दे, श्रीलंकाई नागरिक की याचिका खारिज 16 घंटे पहले आज लखनऊ में शहीद पथ के लिए बदला रहेगा रूट, भारी वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक 16 घंटे पहले

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर CM योगी ने किए योगासन

Blog Image

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में योग किया। सीएम योगी ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सभी के सामने है, दुनिया के सामने है''। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। इस तरह वह योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग भारतीय मनीषा का विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक उपहार है।

स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क योग से ही संभव-

योगी ने कहा कि हमारी परंपरा कहती है ''शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्'' यानी शरीर के जितने भी साधन हैं जीवन के जितने भी हमारे माध्यम हैं वह स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है।  भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath) चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं।

अन्य ख़बरें