बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

CM योगी  और सिंधिया ने किया राम मंदिर एवं एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, कही ये बात

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह आज अयोध्या दौरे पर हैं। जहां उन्होंने निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर का निरीक्षण किया और प्रभु श्रीराम का दर्शन पूजन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और कहा कि हमने श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। श्रीराम हवाई अड्डे पर 8 एप्रन हैं, जहां पर छोटे के साथ-साथ बड़े जहाज लैंड कर पाएंगे। इस एयरपोर्ट पर मुसाफिरों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। सिंधिया ने कहा कि  22 जनवरी 2024  को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। सिंधिया ने कहा कि मोदी जी ने जो संकल्प लिया था वो पूरा हो गया है। 

14 से 22 जनवरी के बीच होंगे खास कार्यक्रम-

योगी सरकार का प्लान है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी जिलों के प्रतिष्ठित मंदिरों में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से 22 जनवरी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अनावरत रामायण, रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग बजट की व्यवस्था करेगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि हर जिले के पर्यटन और संस्कृति परिषद के जरिए स्थानीय कलाकारों और लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग धन की व्यवस्था करेगा। हालांकि, इसके लिए अभी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

यह कार्यक्रम अयोध्या सहित प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किया जाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में रामचरितमानस का अखंड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें