बड़ी खबरें
आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर अपने जीवन का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकार्मिकों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि देश के प्रति वो अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए हैं। इसके साथ ही सीएम ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
सीएम योगी ने की यूपी पुलिस की तारीफ-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूपी में आज जो कानून का राज स्थापित हुआ है उसमें पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान है। सीएम ने कहा कि यूपी पुलिस ने पिछले 6 साल में कुंभ, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर निकाय के साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी अच्छे से सम्पन्न कराया है। उन्होंने कोरोना काल में भी लोगों की मदद में पुलिस की तारीफ की। सीएम ने प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिस विभाग के लिए की गई घोषणाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है। उनकी बहादुरी के लिए गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर पदक देकर सम्मानित किया गया है।
भारत में 188 पुलिसकर्मियों की हुई मौत-
पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में DGP विजय कुमार ने कहा, 1 सितंबर से 31 अगस्त 2023 तक भारत में 188 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के थे। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 October, 2023, 11:48 am
Author Info : Baten UP Ki