बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 16 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 11 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 10 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 10 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 10 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 10 घंटे पहले

सीएम ने अधिकारियों को धार्मिक स्थलों से न्यूनतम टैक्स की वसूली के दिए निर्देश

Blog Image

सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों से न्यूनतम टैक्स की वसूली के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महापौर, डीएम, नगर आयुक्त मिलकर धर्मगुरुओं के साथ बैठक करें तथा धार्मिक स्थलों पर लगने वाले टैक्स पर चर्चा करें। धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद बनाए रहें। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 नवंबर के संभावित कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आने पर शहर की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में गंदगी बिल्कुल न दिखाई दे। रास्ते पूरी तरह साफ-सुथरे हों। इसके लिए नगर निगम को डोर टू डोर कलेक्शन को और प्रभावी करना होगा। मार्गों पर कहीं भी कूड़ा न दिखना चाहिए। 

प्राइवेट कम्पनियों पर रखें पैनी नजर-

प्रधानमंत्री के आने पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जाए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी कूड़ा जलना नहीं चाहिए तथा कूड़ा कलेक्शन करते हुए डम्पिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाए और उसका निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि जहां जरूरत पड़े वहां आउटसोर्स से कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जाए। वॉल पेन्टिंग समय से कराई जाए। निराश्रित गोवंशों का व्यवस्थित रूप से प्रबंधन करें। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि जो प्राइवेट कम्पनी टैक्स वसूलने की कार्रवाई करती हैं, उन पर पैनी नजर बनाए रखें। कार्यों की समय-समय पर जांच करें। ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे प्राइवेट कम्पनी लोगों का उत्पीड़न न कर सकें तथा वह अपनी मनमानी न चला सकें।

सड़कों को किया जाए गढ्ढामुक्त-

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये, पैचवर्क का कार्य किया जाये, कोई भी सड़क टूटी न हो तथा कहीं पर गंदगी न हो। विद्युत विभाग के एमडी को निर्देश दिये कि मार्गों पर बिजली के तारों को दुरूस्त करायें तथा जहां अनावश्यक तार लटके हुए हैं उन्हें हटाया जाये। सड़कें साफ सुथरी दिखें, लटके हुई केबल एवं बिजली की तारों को व्यवस्थित करायें। ब्रज रज उत्सव-2023 कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था दोनों तरफ से होनी चाहिए, जिसमें जनरेटर की व्यवस्था तथा विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाये।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें