बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

सीएम ने कालीन नगरी में इंडिया कार्पेट एक्सपो का किया शुभारंभ, 500 करोड़ से अधिक के व्यापार की उम्मीद

Blog Image

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सीएम योगी ने बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का औपचारिक शुभारंभ किया। हलांकि भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद यानी सीईपीसी ने अनौपचारिक रूप से इसका शुभारंभ कल यानी रविवार को ही किया था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फीता काटकर इस कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा कि जिस भदोही जिले में भय और आतंक का माहौल था आज वहां पर आज 45वें  इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन हो रहा है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल को नई ऊंचाईयां प्रदान करने का यह अभियान है इसके लिए यहां पर आए सभी देसी एवं विदेशी मेहमानों का धन्यवाद।

भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी वस्त्र उद्योग का हब-

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के भदोही, मिर्जापुर ,वाराणसी को कॉर्पेट और वस्त्र उद्योग के हब के रुप में जाना जाता है। हमारे हस्त शिल्पियों के हुनर के अनुरूप उनका प्रदर्शन टेक्नोलॉजी के साथ वैश्विक मंच पर नहीं हो पाता था लेकिन हमारी सरकार ने इनके हुनर को टेक्नोलॉजी के साथ ग्लोबल स्तर पर दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की व्यवस्था की। जिससे यूपी के वस्त्र उद्योग को नई पहचान मिल रही है। इसके साथ ही अभी यूपी ने ग्रेटर नोएडा में यूपी की कला और उनके हुनर को देश दुनिया ने देखा है।  

कार्पेट एक्सपो में दिखा बायरों में खासा उत्साह-

कार्पेट एक्सपो में पहले ही दिन बायरों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सीईपीसी के मुताबिक बायरों ने जमकर ऑर्डर दिए।  कार्पेट एक्सपो में  272 निर्यातकों ने स्टॉल लगाया है। इसके साथ ही लगभग 65 देशों के कुल 500 से अधिक कालीन खरीदार अथवा उनके प्रतिनिधि पंजीकरण करा चुके हैं। आपको बता दें कि भदोही की कालीन देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां से विदेशों में बड़ी मात्रा में कालीन भेजी जाती है।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें