बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 6 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 6 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 6 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 6 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 5 घंटे पहले

जंगलों में प्लेन से छिड़के जाएंगे चिरौंजी के बीज

Blog Image

गरीब वनवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है, जिसके मुताबिक सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीच छिड़के जाएंगे। योगी ने सोनभद्र में कहा कि जंगल में प्लेन से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव किया जाए जिससे वनवासियों को लाभ मिल सके। डायट परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पहले वनवासी जंगल में चिरौंजी और महुआ नहीं बीन सकते थे। क्योंकि इस पर रोक लगी हुई थी। लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर लगी रोक हटा दी। इसके साथ ही योगी ने कहा, कि पहले ग़रीब का खाद्यान्न और उनका हक माफिया खा जाते थे, लेकिन अब बीजेपी की डबल इंजना सरकार में ग़रीबों का हक कोई मार नहीं सकता है।

गांवों में लगाए जाएंगे हेल्थ ATM-

CM योगी ने कहा कि सोनभद्र के लोगों का मेडिकल कॉलेज का सपना अब पूरा होने जा रहा है। यहां बन रहा मेडिकल कॉलेज जल्द ही चालू हो जाएगा और अगले सत्र से उसमे एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इसमें मिर्ज़ापुर और भदोही जैसे नजदीक के जनपदों के छात्रों को भी शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर दराज के गांवों में हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे, जो BHU और AIIMS से जुड़ेगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में बीजेपी के शासनकाल में 92,000 गांववालों और 9 हजार शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। 

अन्य ख़बरें