बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 13 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 13 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 13 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 13 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 13 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 13 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 13 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 13 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 10 घंटे पहले

लखनऊ से 5 शहरों के लिए सस्ती हवाई सेवाएं जल्द, 21 एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बनेगा यूपी

Blog Image

(Special Story) अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश में 21 एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। जिसमें 5 इंटरनेशल और 16 घरेलू  हवाई अड्डे हैं।  इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। इसी कड़ी में अब लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट व श्रावस्ती के लिए सस्ती विमान सेवाएं इसी महीने शुरू करने की तैयारी है। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे यूपी एविएशन इंडस्ट्री के हब के तौर पर विकसित हो रहा है।  

 उड़ान स्कीम के तहत हुई शुरुआत-

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से यूपी के 5 शहरों अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट व श्रावस्ती के लिए सस्ती विमान सेवाएं इसी महीने शुरू होने वाली हैं। फ्लाईबिग एयरलाइंस की ओर से ये सेवाएं 19 सीटर विमान से दी जाएंगी। सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी के अंत तक ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी। जल्द ही फ्लाइट शेड्यूल और ट्रेवल फेयर जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-उड़ान के तहत पहले चरण में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से देहरादून, इंदौर, जयपुर के लिए विमान सेवाएं शुरू की गईं थी। जिसमें एटीआर श्रेणी के विमान इस्तेमाल किए जाते थे। कुछ समय बाद ये सेवाएं बंद हो गईं। अब उड़ान स्कीम को गति देने के लिए राज्य सरकार ने दोबार प्रयास शुरू किया है। इसी के चलते छोटी एयरलाइंस इन सेवाओं के लिए योजनाएं लेकर आ रही हैं। फ्लाई बिग एयरलाइंस की ओर से लखनऊ से पांच शहरों के लिए ये सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन सेवाओं के लिए 19 सीटर विमान इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके साथ ही इनमें सभी विंडो सीट होंगी।

1800 से शुरू होगा किराया-

जैसा कि बताया जा रहा है कि ये विमान सेवाएं किफायती होंगी उसके मुताबिक ऐसा अनुमान हैं कि उड़ान स्कीम के तहत जिन पांच शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू की जा रही हैं, उनका किराया 1800 से 2500 रुपये के बीच हो सकता है। इन सेवाओं के एवज में सरकार की ओर से एयरलाइंस को सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। वहीं लखनऊ से अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, मुरादाबाद का सफर सवा डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। इसमें एयरपोर्ट पर चेक इन करने से लेकर बाहर निकलने तक का समय शामिल किया गया है। 

हर साल एक नया हवाई अड्डा बन रहा है-

आपको बता दें कि उत्तर में तकरीबन हर साल एक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक प्रयागराज एयरपोर्ट ~ 2018 में बना। गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट ~ 2019 बना। बरेली एयरपोर्ट ~ 2019 में हुआ तैयार। कुशीनगर एयरपोर्ट ~ 2021 में बना। कानपुर एयरपोर्ट~2023 में। अयोध्या का महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट ~2023 में नोएडा हवाईअड्डा ~2024 (तक निर्धारित) उत्तर प्रदेश के इन नए एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने से लखनऊ के एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एविएशन इंड्रस्ट्री के लगने से रोजगार के भी अवसर मिलेंगे जो प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए लाभदायक होगा। 

यूपी में यहां लगेंगी हवाई जहाज बनाने की यूनिट-

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के पास एक हजार एकड़ भूमि पर हवाई जहाज के कलपुर्जों के साथ-साथ पूरे हवाई जहाज की असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना का प्लान है। इसके लिए भारतीय कंपनियों के साथ-साथ अमेरिका समेत कई विदेशी कंपनियां भी अपनी यूनिट लगाने के लिए उत्सुक नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यहां नायल में बन रहा है। एविएशन मैन्युफैक्चरिंग हब बनने से यहां पर भारत ही नहीं बल्कि  दूसरे देशों के विमानों की मरम्मत भी हो सकेगी। अभी तक भारत को दूसरे देशों में विमानों की मरम्मत करानी पड़ती है।

उत्तर प्रदेश में मौजूदा हवाई अड्डे-

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी हवाई अड्डा) वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर हवाई अड्डा),प्रयागराज का बमरौली हवाई अड्डा,कानपुर में चकेरी हवाई अड्डा। कानपुर में सिविल हवाई अड्डा, आगरा में खेरिया हवाई अड्डा, सहारनपुर में सरवस हवाई अड्डा, गाजियाबाद में हिंडन हवाई अड्डा, फैजाबाद में फैजाबाद हवाई अड्डा, गौतमबुद्धनगर में जेवर हवाई अड्डा (निर्माणाधीन), ललितपुर में ललितपुर हवाई अड्डा, झांसी में झांसी हवाई अड्डा, गोरखपुर में गोरखपुर हवाई अड्डा , ग्रेटर नोएडा, ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कानपुर में आईआईटी कानपुर (कल्याणपुर हवाई अड्डा),बरेली में बरेली हवाई अड्डा, मेरठ में बी.आर अम्बेडकर हवाई अड्डा,अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, कुशीनगर में कुशीनगर हवाई अड्डा, अयोध्या में महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें