बड़ी खबरें
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कैबिनेट में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज से गरीबों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीबों को अधिक लाभ मिलेगा। रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को सरकार ने बढ़ाने का ऐलान किया है।
आपको बता दे कि आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को एक और तोहफा देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 200 रुपये सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रु. देने का ऐलान किया है।
दरअसल, हाल ही में जारी किये गये दामों के आधार पर एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदेश में 9.50 रुपए का हो गया है। जिस पर गरीबों को 200रु. सिब्सिडी मिलती थी, लेकिन केन्द्र सरकार के ऐलान के बाद अब से गरीबों को सब्सिडी के 300 रु. उनके खाते में आएंगे। इसका मतलब करीब 9.50 का पड़ने वाला सिलेंडर गरीबों को 100 रु कम करके 6.50 में ही मिल जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 October, 2023, 4:24 pm
Author Info : Baten UP Ki