बड़ी खबरें

यूपी के 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज और अयोध्या में डूबे घाट, सड़क पर हो रहे अंतिम संस्कार, वाराणसी में गंगा का वॉर्निंग लेवल पार 15 घंटे पहले सीएम योगी की अफसरों को सख्त चेतावनी, जन शिकायतों की मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो होगी कार्रवाई 15 घंटे पहले यूपी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों से सलीके से बात करना सिखा रही सरकार, स्टॉफ को अच्छे बर्ताव की मिलेगी ट्रेनिंग, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल 15 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां कॉन्वोकेशन आज,1 लाख 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, 198 मेडल से नवाजे जाएंगे मेधावी 15 घंटे पहले एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, 85 हजार तक सैलरी 15 घंटे पहले रेलवे में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास करें तुरंत अप्लाई 15 घंटे पहले एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 1500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 4 अक्तूबर 2024 तक sbi.co.in पर कर सकते हैं आवेदन 14 घंटे पहले

CBSE- कम मार्क्स वाले 12वीं के छात्र ऐसे बढ़ा सकते हैं नंबर

Blog Image

CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% रहा है, त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा है। इस बार लड़कियां 90.68 प्रतिशत के साथ लड़कों से  6.01% आगे रही हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं दिया है। आपको बता दें कि 2022 के मुकाबले इस साल यानी  2023 में 12वीं के रिजल्ट में 5.38% फीसदी की गिरावट आई है।  cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया है। जिसमें कुल 93.12% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं।

 

सीबीएसई के मुताबिक' वैसे स्टूडेंट्स जो पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक विषय में अपना नंबर बढ़ाना चाहते हैं  तो कम्पार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से वो अपने नंबर को बढ़ा सकते हैं। इसी तरह अगर किसी छात्र को पांच विषयों में किसी एक विषय में जरुरी 33 प्रतिशत से कम नंबर है तो उसे भी कम्पार्टमेंट परीक्षा पास करना होगा। जुलाई में होने वाले कम्पार्टमेंट परीक्षा में 1,25,775 छात्र शामिल होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन 16 मई से शुरू की जाएगी। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र आवेदन कर सकते है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें