बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद काफी समय बाद किडनैप के बाद हत्या का मामला सामने आया है हलांकि मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर के भगवती विला निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय बेटे कुशाग्र का अपहरण के बाद फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी गई। कुशाग्र कल शाम 4 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा। रात करीब 9 बजे फिरौती के लिए लेटर मिला। जिसके बाद आज सुबह छात्र का शव फजलगंज थाना क्षेत्र में मिला।
कुशाग्र की क्यों की बेरहमी से हत्या-
कानपुर के कपड़ा कारोबारी के अपहृत बेटे की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या की गई है। बाताया जा रहा है कि कुशाग्र की रस्सी से गला घोटकर हत्या की गई है। कुशाग्र के शव को फजलगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर रायपुरवा अंकिता वर्मा के मुताबिक फिलहाल जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक महिला शिक्षिका ने अपने पुरुष मित्र के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। दोनों घर बसाना चाहते थे जिसके लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए उन्होंने कुशाग्र का अपहरण किया था।
कैसे क्या हुआ, जानिए पूरी घटना-
कानपुर के बड़े कारोबारी के बेटे की किडनैपिंके बाद हत्या के मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कुशाग्र की ट्यूशन टीचर, उसके बॉयफ्रेंड और कुशाग्र के दोस्त पर पूरी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है जिसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि जयपुरिया स्कूल में क्लास-10 का छात्र कुशाग्र रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर में रहता था और छात्र सोमवार की शाम को कोचिंग के लिए घर से निकला था। वह शाम 4:30 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उनके घर में एक पत्र मिला, जिसमें फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये की मांग की गई थी। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रात भर छात्र की खोजबीन करती रही। जबकि फिरौती की रकम नहीं मिली तो कुशाग्र को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया।
सीसीटीवी के आधार पर होगी अपहरणकर्ताओं की पहचान-
पुलिस अधिकारियों को मंगलवार की सुबह छात्र का शव ट्यूशन टीचर के फजलगंज स्थित आवास से बरामद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान करने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस घटना से कानपुर शहर में हड़कंप मच गया है। लोगों में अपराधियों के खिलाफ गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुलिस को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 31 October, 2023, 11:42 am
Author Info : Baten UP Ki