बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 23 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 23 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 23 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 23 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 23 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 23 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 23 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 23 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 23 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 22 घंटे पहले

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से, पांच फरवरी को बजट पेश करेगी सरकार

Blog Image

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज यानि 2 फरवरी से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पांच फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। विधानमंडल का यह बजट सत्र 12 फरवरी तक संचालित होगा। कल यानि बृहस्पतिवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक में कार्यवाही संचालन को लेकर निर्णय लिए गए। जिसके मुताबिक इस बार सदन की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी।

राज्यपाल आनंदीबेन का होगा अभिभाषण-

विधानसभा में आज सुबह 11 बजे विधानमंडल के संयुक्त सत्र में  यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण पेश करेंगी। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा। तीन फरवरी को बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। 

5 फरवरी को पेश होगा बजट-

पांच फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे। उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 8 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा होगी। इसके बाद 10 और 12 फरवरी को आय-व्ययक पर चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार होगा। बजट प्रस्ताव पर मतदान होगा। 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा।

कब कितने दिन का रहा बजट सत्र-

आपको बता दें कि इस बार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 9 दिन संचालित होगी। इस बार का बजट सत्र 9 दिन का ही होगा। जबकि वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 में बजट सत्र दस-दस दिन का हुआ था। इसके साथ ही 2022 में बजट सत्र आठ दिन का था। जबकि 2023 बजट सत्र दस दिन संचालित हुआ था। इस प्रकार से पिछले वर्षों की तुलना में इस बार का बजट सत्र एक दिन कम होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें