बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 23 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 23 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 23 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 23 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 23 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 23 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 23 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 23 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 23 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 22 घंटे पहले

गो बैक के नारों के बीच बजट सत्र की शुरुआत, जानिए राज्यपाल के अभिभाषण की प्रमुख बातें

Blog Image

(Special Story) यूपी के बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हो गई। पहले दिन भाजपा के सभी विधायक सदन में रामनामी पटका पहनकर पहुंचे थे। जहां एनडीए के विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा में जयश्री राम का उद्घोष किया। वहीं, मुख्य विपक्षी दल सपा के विधायक हाथ में तख्तियां लेकर सदन पहुंचे। उन्होंने पहले विधानसभा गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया। फिर सदन के अंदर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सपा के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गो-बैक, गो-बैक के नारे लगाए और खूब हंगामा किया। जिसके चलते कई बार राज्यपाल ने अभिभाषण रोंका। राज्यपाल ने बीच-बीच में हंगामा कर रहे सपा के विधायकों को जवाब भी दिया। राज्यपाल ने कहा- मैं जाने वाली नहीं हूं... कौन जाएगा बाद में पता चलेगा।

रामराज्य स्थापित करने में सफल रही सरकार-

राज्यपाल ने सत्र की शुरुआत नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ की। आनंदी बेन ने अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया और कहा कि ये देश के लिए गौरव की बात है कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अपने मंदिर में आए हैं। जिसके बाद देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं। साथ ही राज्यपाल ने अयोध्या में जारी विकास परियोजनाएं गिनाईं और वहां किए जा रहे विकास की सराहना की। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा-प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया सेंटर की हो रही स्थापना। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए शुरू की गई एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत अच्छा काम हो रहा है। इससे जिले के उत्पादों को ग्लोबल स्तर पर पहचान मिल रही है। राज्पाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सदन में जानकारी दी।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के अंत में कहा कि प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने में सफल रही है। प्रदेश में दो बार हुई इंवेस्टर्स समिट, जी20, विश्वकप 2023 के आयोजन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है जिसने दुनिया के सामने प्रदेश की एक नई छवि रखी है।

1 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार-

राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस के विशिष्ट आयोजन की परम्परा की भी चर्चा की। उन्होंने किसान हितों के प्रति सरकार द्वारा किए जाने विभिन्न कार्यों का जिक्र किया। हाल ही में गन्ना मूल्यों में की गई वृद्धि पर भी चर्चा की। राज्यपाल ने फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा करते हुए बताया कि अबतक देश-विदेश के निवेशकों द्वारा 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन निवेश प्रस्तावों से लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारकर रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किए जाएंगे।

राज्यपाल के अभिभाषण की प्रमुख बातें-

  • सुशासन के संकल्प के साथ उनकी सरकार ने प्रदेश में शांति और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है।
  • एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नम्बर एक राज्य है।
  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का आकार देने के लिए प्रदेश सरकार ने वित्तीय अवस्थापना तथा सामाजिक अवस्थापना सहित अर्थव्यवस्था के प्रत्येक पहलू के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
  • सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, निवेश अनुकूल नीतियों तथा सुशासन के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश आज देश में निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है।
  • उत्तर प्रदेश बेहतर राजकोषीय प्रबन्धन से रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में स्थापित हुआ है।
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा को हर जरूरतमन्द और वंचित तक शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कराने में उपयोगी।
  • प्रदेश सरकार की कुशल एवं प्रभावी नीतियों के साथ उत्तर प्रदेश में लगभग 6 करोड़ लोग गरीबी से ऊपर आए हैं।
  • सितम्बर, 2023 में उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो के प्रथम संस्करण से प्रदेश के विभिन्न सेक्टरों के उत्कृष्ट उत्पादों तथा इनोवेशनों आदि को विश्व के सामने शो-केस करने में मदद मिली है।
  • सरकार ने झांसी में एक नई इण्डस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने का निर्णय लिया है।
  • अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण से वर्तमान में प्रदेश में 4 अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हुए क्रियाशील 
  • नोएडा के जेवर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाला है। इससे उत्तर प्रदेश 5 अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्य बन जायेगा।
  • प्रदेश में 9 किलोमीटर प्रतिदिन मार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 12 किमी प्रतिदिन मार्गों का नवनिर्माण और प्रत्येक 2 दिन में 1 सेतु के निर्माण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रय को बढ़ावा देने के लिए उप्र इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 लागू की गयी है। अब तक 5 हजार से अधिक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन क्रेताओं को 16 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी प्रदान की गयी है।

  • नई बस सेवा के तहत 97 लखनऊ राजधानी एक्सप्रेस सेवा एवं 91 दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सेवा प्रारम्भ की गई है।

  • प्रदेश में सौर ऊर्जा आधारित विद्युत परियोजनाओं में पिछले लगभग 7 वर्षों में 10  गुना बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में वर्ष 2017 तक कुल स्थापित 288 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं थी, जो वर्तमान में लगभग 26 सौ मेगावॉट हो गयी हैं।

  • सोलर रूफटॉप संयंत्रों की क्षमता में पिछले लगभग 7 वर्षों में साढ़े 4 गुना से अधिक वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या एवं वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

  •  प्रदेश सरकार द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ को व्यापक रूप से संचालित किया गया, जिससे 6 वर्षों में बच्चों के नामांकन में लगभग 40 लाख से अधिक की वृद्धि के साथ नामांकन बढ़कर 1 करोड़ 92 लाख हो गया है।

  • ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के 1 लाख 32 हजार 594 परिषदीय विद्यालयों में से 93 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया जा चुका हैं।
  • देवीपाटन मण्डल में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 16 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

  • उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023 में (जनवरी से अक्टूबर तक) लगभग 37 करोड़ 90 लाख पर्यटक आये। इनमें 37 करोड़ 77 लाख भारतीय तथा 13 लाख 43 हजार विदेशी पर्यटक सम्मिलित हैं।

  • अन्तरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के दृष्टिगत मिलेट्स की विभिन्न फसलों के 43 हजार 475 बीज मिनीकिट का वितरण कराया गया है।

  • मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना के तहत कुपोषित बच्चों के परिवारों को अब तक 2 लाख 1 हजार 823 निराश्रित गौवंश सुपुर्द किये गये हैं। इन गौवंश के भरण-पोषण के लिए 1,500 रुपये प्रतिमाह प्रति गौवंश लाभार्थी को उपलब्ध कराए जाते हैं।

  • 3 करोड़ 60 लाख अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।

  • एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 45 जनपद 66 मेडिकल कॉलेज खोले गए।

  • अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई। इसके तहत 10 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अब तक 3 लाख 19 हजार 93 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

  • अभिभाषण के बाद बोले अखिनेश-

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यहां लोगों को न्याय के लिए आत्मदाह करना पड़ रहा है।  यूपी में ऐसी लूट कभी नहीं हुई, जैसी आज जारी है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले कानून-व्यवस्था में जीरो हैं। ये सिर्फ पीडीए के हक और अधिकारों को छीनने में नंबर वन हैं। 

सुरेश खन्ना ने कहा-सपा इलेक्शन में भी धरना ही देगी-

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने वादा किया कि सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करेंगे। जबकि आज राज्यपाल के अभिभाषण  के दौरान सभी ने देखा। सपा के धरने पर उन्होंने कहा की ये लोग इलेक्शन में भी धरना ही देंगे। सुरेश खन्ना ने कहा कि कल जो केंद्र का अंतरिम बजट आया है उसमें यूपी को बड़ा फायदा हुआ है। हमें 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए 31 मार्च तक मिलेंगे। साल 2024-2025 के लिए 2 लाख 18 हजार करोड़ मिला है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें