बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

Vande Bharat Express में टिकटों की बुकिंग शुरू, जाने किराया और टाइम टेबल

Blog Image

गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कल यानी 9 जुलाई से नियमित रूप से चलने लगेगी। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही लखनऊ-गोरखपुर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर अयोध्या, बस्ती होते हुए लखनऊ तक जाएगी। आज आपको हम इससे जुड़े तमाम तरह की जानकारियों को बताते है। जैसे कि ट्रेन की टाइमिंग, किराया, और सुविधाएं। यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन से यात्रा करने पर 2 घंटे का समय बचेगा।

आईआरसीटीसी के मुताबिक वंदेभारत में सात चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव क्लास कोच लगाए गए हैं। इसमें 556 लोग यात्रा कर सकेंगे। गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा के लिए चेयर कार का किराया 724 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास की एक सीट के लिए यात्री को 1,470 रुपये खर्च करने होंगे। वही यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से भोजन, नाश्ता और चाय भी दी जाएगी। गोरखपुर से यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। सबसे महत्वपूर्ण यह ट्रेन शनिवार को नहीं चलेंगी। सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन इसका संचालन किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में अभी 50 के लगभग वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें