बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 19 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 19 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 19 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 19 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 19 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 19 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 19 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 19 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 19 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 18 घंटे पहले

राज्यसभा के लिए बीजेपी के आठवें उम्मीदवार ने किया नामांकन, एसपी की बढ़ी मुश्किलें!

Blog Image

राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने आज अपना 8वां उम्मीदवार उतार दिया है। बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। गौरतलब है कि बीजेपी के सात प्रत्याशियों ने कल यानि बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। वहीं समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। बीजेपी के 8वें उम्मीदवार के नामांकन से समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।  

यूपी में SP के साथ हो सकता है खेल-

बीजेपी के इस निर्णय से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद सपा विधायकों में सेंध लगना तय है। सपा की तीसरी सीट फंस सकती है। वोटों का गणित के मुताबिक बीजेपी के पास 290 वोट हैं। सात प्रत्याशियों की जीत के लिए 261 मत की आवश्यकता है। इस लिहाज से पार्टी के पास 29 वोट अतिरिक्त हैं। एक प्रत्याशी के लिए 37.3 वोट चाहिए। इस तरह बीजेपी को आठवीं सीट के लिए 8 वोट और चाहिए। संजय सेठ पुराने सपाई नेता हैं वह सपा में सेंध लगाने का प्रयास करेंगे।

कौन हैं संजय सेठ-

बीजेपी में शामिल होने से पहले संजय सेठ समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में उनके सपा के कई नेताओं के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के समय सपा के कई नेता उनके पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं। संजय सेठ 2019 को सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। संजय सेठ को उस समय बीजेपी ने राज्‍यसभा भेज दिया था। वर्तमान में वह बीजेपी से ही राज्‍यसभा सांसद हैं। संजय यूपी की सियासत के साथ ही कारोबारी जगत में भी बड़ा नाम हैं। 

बीजेपी ने उतारे ये 8 उम्मीदवार-

आपको बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया था। अब इसमें एक और नाम संजय सेठ का जुड़ गया है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें