बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

राज्यसभा के लिए बीजेपी के आठवें उम्मीदवार ने किया नामांकन, एसपी की बढ़ी मुश्किलें!

Blog Image

राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने आज अपना 8वां उम्मीदवार उतार दिया है। बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। गौरतलब है कि बीजेपी के सात प्रत्याशियों ने कल यानि बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। वहीं समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। बीजेपी के 8वें उम्मीदवार के नामांकन से समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।  

यूपी में SP के साथ हो सकता है खेल-

बीजेपी के इस निर्णय से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद सपा विधायकों में सेंध लगना तय है। सपा की तीसरी सीट फंस सकती है। वोटों का गणित के मुताबिक बीजेपी के पास 290 वोट हैं। सात प्रत्याशियों की जीत के लिए 261 मत की आवश्यकता है। इस लिहाज से पार्टी के पास 29 वोट अतिरिक्त हैं। एक प्रत्याशी के लिए 37.3 वोट चाहिए। इस तरह बीजेपी को आठवीं सीट के लिए 8 वोट और चाहिए। संजय सेठ पुराने सपाई नेता हैं वह सपा में सेंध लगाने का प्रयास करेंगे।

कौन हैं संजय सेठ-

बीजेपी में शामिल होने से पहले संजय सेठ समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में उनके सपा के कई नेताओं के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के समय सपा के कई नेता उनके पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं। संजय सेठ 2019 को सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। संजय सेठ को उस समय बीजेपी ने राज्‍यसभा भेज दिया था। वर्तमान में वह बीजेपी से ही राज्‍यसभा सांसद हैं। संजय यूपी की सियासत के साथ ही कारोबारी जगत में भी बड़ा नाम हैं। 

बीजेपी ने उतारे ये 8 उम्मीदवार-

आपको बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया था। अब इसमें एक और नाम संजय सेठ का जुड़ गया है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें