बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

BJP ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का तैयार किया पैनल

Blog Image

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। जिन सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इनमें से बीजेपी के 9 राज्यसभा सदस्य हैं। जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है और चुनाव के लिए बीजेपी ने 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर किया है। इस पैनल में बीजेपी ने तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को फिर से राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव रखते हुए कुमार विश्वास के नाम को लेकर भी चर्चा की है। 

कुमार विश्वास को गाजियाबाद से चुनाव लड़ाने की चर्चा

Rajya Sabha Election: Kumar Vishwas को UP से राज्यसभा भेज सकती है BJP, 7  सीटों के लिए 35 नामों का पैनल तैयार, ये नाम रेस में सबसे आगे - bjp may  nominated

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बीजेपी ने सात सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है, जिसमें तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने के लिए उनका नाम भी शामिल है, जबकि चर्चा यह है कि कुमार विश्वास का भी नाम पैनल में रखा गया है। कुमार विश्वास को गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ाने की भी चर्चा, उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।

BJP आठवीं सीट पर भी उतार सकती है उम्मीदवार-  

आपको बता दें कि यूपी से 10 राज्य सभा की सीटें खाली हो रही है, जिन पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 10 सीटों में से 7 सीट बीजेपी को और दो सीट समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी है। जबकि तीसरी सीट पर दोनों पार्टियों की लड़ाई तगड़ी है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें