बड़ी खबरें
यूपी में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज बीजेपी के सभी सातों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया। बीजेपी के सभी प्रत्याशियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दो दो सेट निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंप दिए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और चुनाव प्रभारी बैजयन्त पांडा भी मौजूद रहे।
बीजेपी ने उतारे ये 7 उम्मीदवार-
आपको बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया है। जिसमें सुधांशु त्रिवेदी को छोड़कर सभी उम्मीदवार नए चेहरे हैं। राजनैतिक गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान के बीच बीजेपी राज्यसभा चुनाव में आठवां प्रत्याशी भी उतार सकती है। रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद बीजेपी संख्या बल अधिक हो गया है।
सपा के प्रत्याशियों ने कल किया था नामांकन-
राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से तीन प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। सपा ने फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को लगातार पांचवीं बार राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन एवं अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन को भी राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। जया बच्चन के राजनैतिक सफर की बात करें तो वो साल 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गईं थीं। जिसके बाद वो साल 2006 में एक बार फिर से सांसद बनीं। इसके बाद साल 2012 में तीसरी बार जया बच्चन राज्यसभा में गईं। ऐसे में अगर इस बार भी जया बच्चन राज्यसभा जाती हैं तो ये उनकी राज्यसभा में 5वीं पारी होगी
Baten UP Ki Desk
Published : 14 February, 2024, 12:24 pm
Author Info : Baten UP Ki