बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नया आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक कल यानी 25 नवंबर को राज्य की सभी मांस यानी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। सरकार ने 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित किया है। इसी के चलते सभी पशु वधशालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि कल सिंधी समाज साधु टीएल वासवानी की जयंती है। सरकार के इस आदेश पर सिंधी समाज ने CM योगी का आभार जताया है।
क्या है सरकारी आदेश -
आपको बता दें कि सरकारी आदेश में कहा गया है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती एवं साधु टीएल वासवानी की जयंती पर प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में स्थिति पशुवधशालाओं को दिनांक 25 नवंबर को बंद रखा जाए। साथ ही प्रशासन से इसे सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है। इसी मामले में सिंधी समाज ने मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित किया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 November, 2023, 8:36 pm
Author Info : Baten UP Ki