बड़ी खबरें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हर साल होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक इस साल गुजरात के भुज में होगी इस बैठक का आयोजन 5, 6 एवं 7 नवंबर 2023 को किया जा रहा है। इस बैठक में संघ की रचना के मुताबिक कुल 45 प्रांतों से प्रांत संघचालक, कार्यवाह एवं प्रांत प्रचारक तथा उनके सह संघचालक, सह कार्यवाह तथा सह प्रांत प्रचारक शामिल होंगे। बैठक में विशेष रूप से सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, माननीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले एवं सह सरकार्यवाह श्री डॉ. कृष्णगोपाल, श्री डॉ. मनमोहन वैद्य, श्री मुकुंदा, श्री अरुण कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ सहित विविध समवैचारिक संगठनों के चयनित संगठन मंत्री भी बैठक में सहभागी होंगे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा-
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि बैठक में संघ के संगठन कार्य की समीक्षा के साथ ही गत माह सितंबर में पुणे में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय समन्वय बैठक में आए विषय तथा अभी-अभी विजयादशमी उत्सव के निमित्त हुए पूजनीय सरसंघचालक के उद्बोधन के उल्लेखनीय मुद्दों पर आधारित विषयों पर चर्चा होगी। समाज के संदर्भ में अपेक्षित बदलाव की चर्चा होगी है, वैसे ही संघ में भी अपेक्षित बदलाव जैसे संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम बदलाव की योजना चल रही है, उस विषय में चर्चा होगी। आगामी 2024 में जो संघ शिक्षा वर्ग होंगे उस में नया पाठ्यक्रम दिया जाएगा। उन्होंने कहा - अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को हो रहे श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठापना समारोह व उससे जुड़े देश भर में प्रस्तावित कार्यक्रम आदि विषयों पर बैठक में चर्चा होगी। देशभर में हर एक शहर और गांवों में अलग-अलग मंदिरों में कार्यक्रम का आह्वान किया है, इस महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में संघ कैसे सहभागी होगा इस विषय पर इस बैठक में चर्चा होगी, और इसके बाद सभी स्वयंसेवकों के लिए सूचनाएं दी जाएंगी और पूरे समाज के लिए जो आह्वान होगा, वह इस बैठक के पश्चात किया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 November, 2023, 5:29 pm
Author Info : Baten UP Ki