बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, लखनऊ में 2 मिनट तक ठहरी रही फ्लीट, गृह विभाग ने तलब की रिपोर्ट

Blog Image

लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जब सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे तब उनकी फ्लीट गड्ढे में फंस गई। यहां करीब 2 मिनट तक काफिला रुका रहा। मुख्यमंत्री ने खुद वजह पूछी तो सड़क पर गड्ढे होने की बात सामने आई। 2 मिनट के बाद उनकी फ्लीट रावना की गई। यह जगह मटियारी चौराहा से कार्यक्रम स्थल के बीच में बताया गया है। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लखनऊ में पहली बार उनकी सुरक्षा में  चूक का मामला सामने आया है। फिलहाल गृह विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

क्या पहले से चेक नहीं हुआ था रूट-

सीएम योगी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर गड्ढे की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रुका क्यों। तो क्या इससे पहले सीएम के काफिले को क्लियर करने का जो रूट तय किया गया उसमें लापरवाही बरती गई। गृह विभाग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। प्रदेश के पूर्व डीजीपी का कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास सुरक्षा का ऐसा चक्र है जो किसी अभेद किले से कम नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे मजबूत सुरक्षा उन्हें दी गई है। सीएम योगी के पास जेड प्लस सुरक्षा है। सीएम योगी जिस गाड़ी से चलते हैं वह बुलेट प्रूफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा काफी हाईटेक है देश के किसी भी के सीएम की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।

जेड प्लस सुरक्षा में रहते हैं सीएम योगी-

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहे एक अधिकारी के मुताबिक देश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा काफी हाईटेक है। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के सीएम बने हैं। वह हिंदुत्व के लोकप्रिय नेता भी हैं। जिन्हें कट्टरपंथी संगठनों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसे देखते हुए सीएम योगी हर समय  NSG नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के 25 कमांडो के घेरे में रहते हैं। यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है, तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक वर्दी में रहते हैं। ब्लैक वर्दी पर बैज लगा होता है।  इनके पास हाईटेक हथियार के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट भी रहती है। यह कमांडो सीआरपीएफ आईटीबीपी के जवान होते हैं जो हर स्थिति से निपटने के लिए ट्रेंड होते हैं। एनएससी कमांडो के अलावा यूपी आर्म्ड पुलिस के जवान भी शामिल होते हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें