बड़ी खबरें

सुदर्शन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का हाल में परीक्षण सफल, अभ्यास के दौरान सिस्टम ने लड़ाकू विमानों के 80 फीसदी पैकेज को मार गिराया 7 घंटे पहले सीएम योगी की दिल्ली में आज पीएम से होगी मुलाकात, सौंपेंगे लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट 7 घंटे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए प्रोन्नति के आदेश 7 घंटे पहले लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, योगा और हेल्थ फिटनेस फैसिलिटी, लीगल सुविधाएं भी उपलब्ध 7 घंटे पहले लखनऊ में 28 जुलाई को लगेगा मेगा लिंब शिविर, एक हजार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए किया जाएगा चिन्हित 7 घंटे पहले पेरिस ओलिंपिक में आज से शुरू होगी मेडल की रेस, 8 खेलों के 22 होंगे मेडल इवेंट, 4 भारतीय शूटर्स पर नजरें 7 घंटे पहले भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, सूर्या की कप्तानी और गंभीर के कोचिंग में पहला दौरा 7 घंटे पहले NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 61 टॉपर्स से घटकर हुए 17, 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली 7 घंटे पहले एसबीआई ने ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 30 वर्ष, सैलरी 85 हजार से ज्यादा 7 घंटे पहले नीति आयोग की बैठक जारी; राजद नेता बोले- नेहरू की कल्पना के बगैर नहीं चलेगा संसदीय लोकतंत्र 6 घंटे पहले

कानपुर पान मसाला कारोबारी के पास करोड़ों की कारें, अरबों रुपये की काली कमाई सामने आई

Blog Image

- कानपुर के पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर आयकर सर्वे

यूपी के कानपुर के तंबाकू व्यापरी की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की है। इस छापेमारी में भारी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार सर्वे के पहले दो दिनों में आयकर की टीमों को करीब 4 करोड़ रुपये नकद और करोड़ों रुपये की लग्जरी कारें मिली हैं। इन कारों में लम्बोर्गिनी, मेक्लॉरेन, फरारी, रोल्य रॉयस जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी महंगी गाड़ियों को बेनामी खातों के जरिए खरीदा गया है या नहीं। सर्वे फिलहाल जारी है। इस फर्म में टैक्स चोरी का दायरा 100 करोड़ रुपये के ऊपर बताया जा रहा है। 

कल से चल रही है छापेमारी

आयकर की कई टीमों ने देशभर में 10-15 लोकेशन पर गुरुवार सुबह से ही सर्वे शुरू किया था। बंशीधर टोबैको के कानपुर, दिल्ली सहित कई अन्य शहरों के ऑफिस और घरों के अलावा एक्सपोर्ट कारोबार से जुड़ी फर्में भी जांच के दायरे में हैं। कानपुर और आसपास के जिलों में पिछले 2-3 साल में इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग ने शिकंजा कसा है। इसके बाद यहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से या टैक्स चोरी कर बनाई गई संपत्तियों की रिकवरी हुई है।

कंपनी ने बताया था इतने करोड़ का टर्नओवर

कंपनी ने 20 से 25 करोड़ का टर्नओवर बताया है लेकिन हकीकत में यह टर्नओवर 100-150 करोड़ के आसपास है। जांच में पाया गया है कि अपने हिसाब-किताब में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं। कंपनी कई अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि आयकर टीम ने कंपनी और उसके मालिक की संपत्ति और आय के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और लैपटॉप का भी मिलान किया गया है। 

यूपी के कई धनकुबेरों पर हो चुकी है कार्रवाई-

उत्तर प्रदेश के झांसी में घनाराम के ठिकानों से आयकर ने 800 करोड़ रुपये की संपत्तियों और लेनदेन का खुलासा किया था। इसी तरह 2023 में कानपुर में राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के यहां हुई छापेमारी में करीब 1500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया था इसके साथ ही 1200 करोड़ रुपये की बोगस खरीद के सबूत हाथ लगे थे। साथ ही 500 करोड़ की बोगस बिक्री के सबूत भी मिले थे। 26 करोड़ रुपये का सोना और कौश भी बरामद हुआ था। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें