बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 13 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 12 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 6 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 6 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 6 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 6 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 6 घंटे पहले

इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1.7 एकड़ जमीन पर बनेगा बड़ा चार्जिंग स्टेशन

Blog Image

कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों पर निर्भरता तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसे में यात्रियों को उचित समय पर बसों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने एक बड़ा चार्जिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। जिससे यात्रियों को हर 3 मिनट में बस मिल पाएगी। जिसके लिए कानपुर के मंधाना इलाके में 1.7 एकड़ जमीन कानपुर नगरीय परिवहन सेवा ने चयनित की है। जहां पर नया चार्जिंग डिपो बनाया जाएगा, यहां पर बसों को खड़ा करने एवं उनको चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

जनवरी से चलेगीं 150 नई बसें-

आपको बता दे कि कानपुर में अधिकतर लोग रोजाना सफर इलेक्ट्रिक बसों में ही करते हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने कानपुर में जनवरी 2024 से प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत 150 और इलेक्ट्रिक बस चलाने का मन बनाया है, लेकिन कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की समस्या एक बड़ी समस्या है। अभी कानपुर में केवल एक चार्जिंग स्टेशन है। जब शहर में बसों की संख्या बढ़ जाएगी तो एक और बड़े चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होगी।

1.7 एकड़ जमीन पर बनेगा स्टेशन-

कानपुर नगरीय परिवहन सेवा ने इस समस्या को देखते हुए एक नया चार्जिंग डिपो बनाने की तैयारी कर ली है। कानपुर के मंधाना इलाके में 1.7 एकड़ जमीन कानपुर नगरीय परिवहन सेवा ने चयनित की है। जहां पर नया चार्जिंग डिपो बनाया जाएगा, इस डिपो में एक साथ 50 बसों को चार्ज किया जा सकेगा। मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यह डिपो जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस डिपो के बनने से कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में आसानी होगी। इसी के साथ बता दे कि कानपुर में अभी 100 इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। इन बसों को जार्ज करने और खड़ी करने के लिए अभी अहिरवा में स्टेशन बना हुआ है। वहीं अब जब 150 नई इलेक्ट्रिक बस कानपुर में नए साल से आना शुरू हो जाएंगी तो इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 250 पहुंच जाएगी। 

10 मिनट से घटकर हर 3 मिनट में मिलेगीं बसें-

वहीं मामले में जानकारी देते हुए कानपुर नगरीय परिवहन सेवा के एमडी लव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत कानपुर को डेढ़ सौ बसे आवंटित हुई है। जिसको देखते हुए कानपुर में चार्जिंग डिपो के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसको हस्तांरण करने की प्रक्रिया चल रही है। कानपुर में इन बसों के आ जाने के बाद कुल बसों की संख्या 250 हो जाएगी। अभी प्रत्येक रूप में बस मिलने का समय 10 मिनट है जो घटकर 3 मिनट रह जाएगा हर 3 मिनट में लोगों को इलेक्ट्रिक बस मिल सकेगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें