बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

बेल्जियम डिफेंस एंड स्पेस सहित कई सेक्टरों में करेगा निवेश, CM योगी से मिले राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के चलते  बल्जियम ने राज्य में निवेश की मंशा जाहिर की है। आज लखनऊ में सीएम योगी से बेल्जियम के राजदूत डिडियर वेंडरहासेल्ट ने मुलाकात की। इस दौरान राजदूत के साथ चार सदस्यीय दल भी पहुंचा था। योगी ने डिडियर वेंडरहासेल्ट को  ODOP का उत्पाद भेंट किया। इस मौके पर दोनों देशों की बीच अच्छे संबंध और विकास को बेहतर करने के लिए संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई। डिडियर वेंडरहासेल्ट ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

इन क्षेत्रों में बेल्जियम करेगा निवेश-

आपको बता दें कि बेल्जियम ने यूपी में विभिन्न सेक्टरों में साझेदारी के लिए इच्छा व्यक्त की है। खासकर वेस्ट मैनेजमेंट, डिफेंस एंड स्पेस, सोलर प्रोजेक्ट और सेमी कंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में बेल्जियम  की ओर से रुचि दिखाई गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान किंगडम ऑफ बेल्जियम के राजदूत डिडएर वेंडरहासेल्ट ने उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की तारीफ की। 

सीएम योगी ने देखा बेस्ट मैनेजमेंट पर प्रेजेंटेशन-

इस दौरान वीटो अरबिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एलएलसी के साउथ एशिया और इंडिया ऑपरेशंस के लीड इब्राहिम हफीउर रहमान ने कंपनी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में  किये गये कार्यों की जानकारी सीएम योगी को दी। सीएम योगी ने पूरे प्रोजेक्ट को गौर देखा। आपको बता दें कि यूपी ग्लोबल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद से ही प्रदेश में बड़ी संख्या में औद्योगिक कंपनियां निवेश के लिए आगे आ रही हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें