बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

धनतेरस से भैयादूज तक प्रमुख बाजारों में जाने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन का हाल

Blog Image

त्योहारों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चले इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसलिए आपको घर से निकलने के पहले इन रास्तों के बारें अच्छे से जान लें जिससे किसी भी असुविधा का सामना आपको न करना पड़े। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया है, जिससे प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन,निकलवाएगी। आइए जानते हैं कहां से किधर जाना है और कहां नहीं... पुलिस ने आपात स्थित के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 भी जारी किया है जिस पर संपर्क किया जा सकता है।

चौक में प्रतिबंधित क्षेत्र-

हैदरगंज व सआदतगंज की ओर से आने वाले थ्री व्हीलर, विक्रम, टेंपो नक्खास तिराहे से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे। 

इधर से जाना होगा रास्ता-

ये वाहन नक्खास तिराहे से सीधे मेडिकल कॉलेज चौराहा व शाहमीना तिराहा होकर जा सकेंगे।

महानगर में प्रतिबंधित क्षेत्र-

पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाएं मुड़कर नहीं जा सकेगा। 

इधर से होगा रास्ता- 

यह यातायात भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाएं होकर नीलगिरि चौराहे से दाएं मुड़कर जा सकेंगे। 

 

इंदिरानगर में प्रतिबंधित क्षेत्र-

सामान्य यातायात कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिहारे से बाएं भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा। 

इधर से होगा रास्ता-

गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरि  चौराहे से बाएं लेखराज मार्केट से बाएं होकर जा सकेंगे।

अमीनाबाद में प्रतिबंधित क्षेत्र-

हीवेट रोड तिराहे से सामान्य यातायात अमीनाबाद बाजार की ओर नहीं जा सकेगा। गणेशगंज की ओर से आने वाले वाहनों को भी अमीनाबाद बाजार नहीं जाने दिया जाएगा। श्रीराम रोड तिराहा, चौकी नजीराबाद, गुईन रोड तिराहा, सेंट्रल होटल तिराहा और मौलवीगंज तिराहे से  सामान्य ट्रैफिक अमीनाबाद बाजार की ओर नहीं जा सकेगा।

गोमतीनगर में प्रतिबंधित क्षेत्र-

मनोज पांडेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

इधर से जा सकेंगे-

यह ट्रैफिक दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर जा सकेगा।

इधर से होगा रास्ता- 

हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। 

इधर से जा सकेंगे वाहन-

हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर जा सकेंगे।

प्रतिबंधित क्षेत्र-

नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ भी कोई वाहन नहीं जाएगा।

हजरतगंज जा रहे हैं तो विशेष तौर पर ध्यान दें-

चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की ओर जा सकेंगे। हालांकि, कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम  आवास के बीच नहीं रुकेगा। हजरतगंज में खरीदरी के लिए आने वाले अपने वाहन लीला सिनेमा रोड से मल्टीस्टोरी पार्किंग के पिछले गेट से खड़ी कर पार्किंग के अगले गेट (मोतीमहल साइड) से पैदल निकलकर जा सकेंगे। परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिन्दी संस्थान से बाएं सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में खड़े होंगे।

प्रतिबंधित क्षेत्र-

लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं, अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ।

इधर से मिलेगा रास्ता-

बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से दाएं, डनलप तिराहे से सहारा मॉल की ओर। सप्रू मार्ग से डनलप तिराहे से बाएं बैंक ऑफ इंडिया के रास्ते हजरतगंज एवं दाएं सहारा मॉल होते हुए शाहजनफ रोड जा सकेंगे।

सिकंदरबाग से शाहजनफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप, बैंक ऑफ इंडिया होकर मेफेयर, हजरतगंज, सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैया झील होते हुए जा सकेंगे।परिवर्तन चौक से आने वाला यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम मोड़ से चिरैया झील होकर सिकंदरबाग होकर जाएगा।लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा आने वाला यातायात लालबाग से बाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेगा।इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर एक घंटे से अधिक बाजार में रहना है तो निजी  वाहनों का इस्तेमाल न करें। वाहनों को बाजारों से दूर खड़ा करें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें