बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज होगा अयोध्या का दीपोत्सव, राम की पैड़ी पर पहुंचाए गए 24 लाख दीये

Blog Image

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर दोपोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर दीयों को  सजाने का काम शुरू हो गया है। 11 नवंबर को अयोध्या में 21 लाख दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 25 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स 24 लाख दीयों को सजाने के काम में जुट गए हैं।

एक बार फिर बनेगा विश्व रिकॉर्ड- 

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि इस बार भी दीपोत्सव को भव्य बनाया जाएगा। जिससे दीपोत्सव में एक बार फिर विश्व हम विश्व रिकॉर्ड बना सकें। बुधवार देर शाम तक सभी घाटों पर 60 से 70 प्रतिशत दीयों को पर्यवेक्षकों, घाट प्रभारी, घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया गया। इसके साथ ही आज भी दीए बिछाने का काम जारी है।

पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश-

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं। सभी समन्वयकों और वॉलंटियर्स को दीयों, बाती, कैंडल और अन्य सामग्री को इकट्ठा किया जा रहा है। दीपोत्सव से संबंधित जिम्मेदारी निभाने वाले पदाधिकारियों का प्रवेश ही दीपोत्सव स्थल पर होगा। विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पहचान-पत्र के साथ ही दीपोत्सव स्थल पर वॉलंटियर्स और अन्य का प्रवेश होगा। वॉलंटियर्स द्वारा दीयों को जलाने के लिए  2.5 फीट का और 16 x16 दीयों (256) के ब्लॉक के लिए 4.50 x 4.50 वर्ग फीट का स्पेस निर्धारित किया गया है। इसी तरह 14x14 का भी ब्लॉक बनाया गया है। इन्हीं ब्लॉकों के दीयों को वॉलंटियर्स द्वारा जलाया जाएगा। 

गिनीज बुक की टीम करेगी दीयों की गिनती-

आपको बता दें कि दीयों की साइज 24 एमएल की होगी। इसमें 25 से 30 एमएल सरसों का तेल वॉलंटियर्स द्वारा डाला जाएगा।  आज वॉलंटियर्स द्वारा घाट प्रभारी की देखरेख में सभी घाटों पर दीयों को बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं 10 नवंबर को दीयों के सजाने और लक्ष्य पाने के बाद घाटों की साफ-सफाई और  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा दीयों की गिनती की जाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें