बड़ी खबरें

IPL 2024 के 46वें मुकाबले में CSK ने SRH को 78 रनों से हराया, ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की खेली शानदार पारी 14 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी टक्कर, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 14 घंटे पहले नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी (NIA) ने एकेडमी फैकल्टी मेंबर के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 14 घंटे पहले आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR IARI) ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के पदों पर निकाली भर्ती , 12 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 14 घंटे पहले शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने सेक्रेटेरियल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 06 मई 2024 है आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 घंटे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई नेता रहे मौजूद 13 घंटे पहले अखिलेश यादव ने एटा में जनसभा को किया संबोधित, बोले- ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा 10 घंटे पहले अमेठी में रोड शो कर स्मृति ईरानी ने दिखाई ताकत, दाखिल किया नामांकन, एमपी के सीएम रहे मौजूद 10 घंटे पहले

सावधान! मथुरा में फूड पॉइजनिंग के चलते 50 से ज्यादा लोग बीमार

Blog Image

मथुरा में नवरात्रि के दूसरे दिन आज फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। जिले के अलग-अलग गांव से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। 

इस गांव से आई पहली शिकायत-

फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की सबसे पहले सूचना थाना जैंत क्षेत्र के बाटी गांव से आई। यहां करीब 30 से ज्यादा लोग बीमार हुए। जिनको आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बीमार होने वालों में महिलाएं ज्यादा है इसके बाद बाटी गांव में फूड पॉइजनिंग की सूचना मिलने के बाद अडिग और विकास नगर से आई। यहां भी 20 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं जिनको जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालो में भर्ती कराया गया है। सीएमओ ऑफिस के मुताबिक पानीगांव से भी सूचना मिली है वहां भी टीम भेजी गई है। 

व्रत का खाना खाने से बीमार होने की आशंका-

आपको बता दें कि नवरात्रि में कुट्टू के आटा से बने पदार्थ खाने से फूड पॉइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि लोग कुट्टू का आंटा खाने से बीमार हुए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग बीमार लोगों के इलाज में लगा हुआ है। इसके साथ ही बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें