बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

नक्सली कनेक्शन का पता लगाने के लिए ATS ने किसान आंदोलन से जुड़े बृजेश कुशवाहा को उठाया

Blog Image

नक्सली कनेक्शन होने की आशंका के चलते  ATS ने आज किसान आंदोलन से जुड़े बृजेश कुशवाहा को उसके गांव से उठा लिया। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल लखनऊ में दर्ज एक मामले में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने पर एटीएस ने आज देवरिया जिले में खुखुंदू थाना क्षेत्र के बड़ी रार गांव पहुंची जहां किसान आंदोलन से जुड़े बृजेश कुशवाहा के घर करीब तीस मिनट तक तलाशी ली गई जिसके बाद वो किसान नेता को अपने साथ लेकर चली गई।  

नक्सली कनेक्शन के चलते कार्रवाई-

आपको बता दें कि देवरिया के बड़ी रार निवासी बृजेश कुशवाहा पर लखनऊ में जालसाजी का केस दर्ज है जिसमें गैर जमानती वारांट भी जारी हो चुका है। उसकी शादी झारखंड में हुई है। बताया जाता है कि वह विभिन्न किसान आंदोलनों से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एटीएस ने आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बड़ी रार गांव पहुंची और बृजेश कुशवाहा को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही उसके घर से कुछ संदिग्ध साहित्य भी बरामद होने की जानकारी मिली है। एटीएस ने नक्सली कनेक्शन होने की आशंका को लेकर काफी देर तक उससे पूछताछ की। उसके बड़े भाई और भाभी से भी जानकारी ली। सीओ श्रीयश त्रिपाठी के मुताबिक एटीएस आई थी और बृजेश कुशवाहा को हिरासत में लेकर गई है। उन्होंने बताया कि नक्सली कनेक्शन के बारे में एटीएस जांच पड़ताल कर रही है।

एक घंटे तक घर में कैद रहा बृजेश का परिवार-

बताया जा रहा है कि अचानक एटीएस की टीम पुलिस बल के साथ बृजेश कुशवाहा के घर पहुंची और पूरे घर को घेर लिया। न तो उस घर में कीसी को जाने दिया जा रहा था और न ही ही निकलने ही दिया जा रहा था। अचानक टीम के पहुंचने से पूरे गांव में खलबली मच गई थी। हर कोई जानकारी लेने में जुट गया। एटीएस के जाने के बाद सभी यही जानने की कोशिश में थे कि आखिर एटीएस गांव में क्यों आई थी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें