बड़ी खबरें
ज्ञानवापी पर इस समय सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। सभी को जानना की उत्सुकता है कि वहां इस समय क्या हो रहा है। हम आपको बताते हैं कि आज भी ज्ञानवापी में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई की टीम आज चौथे दिन भी सर्वे के लिए ज्ञानवापी पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद टीम आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। तहखाने में लगातार दूसरे दिन दोपहर तक कार्यवाही चलने की संभावना है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के मुताबिक तीसरे दिन यानी शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बाहर बैरेकेटिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई है। तहखाना साफ कर दिया गया है और एग्जास्ट लगाए जा रहे हैं। पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3d इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें टीम दीवारों की थ्री डी इमेजिंग मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी ।
ज्ञानवापी में जांच लंबी चलेगी-
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को प्वाइंट आउट किया। इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र जो ढका है उसकी जांच चल रही है। जांच लंबी चलेगी वहीं जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि एएसआई को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।
ज्ञानवापी परिसर में लगाई जाएगी GPR-
एएसआई आज ज्ञानवापी परिसर में 2 सैटेलाइट कनेक्टेड अत्याधुनिक मशीनों को सर्वे में शामिल करेगी। इनसे लगातार दो दिन रिपोर्ट तैयार करेगी। एएसआई के अधिकारी जल्द ही ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार जीपीआर विधि से सर्वे करेंगे। माना जा रहा है कि 2 दिन बाद ज्ञानवापी परिसर में जीपीआर मशीन लगाई जाएगी। इसके बाद टीम सर्वे के अगले चरण में पहुंचेगी। जीपीआर एक्सपर्ट आईआईटी कानपुर से पहुंचे हैं। ASI की 61 सदस्यीय टीम वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक करेगी। भोजन और नमाज की वजह से दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक कार्यवाही बंद रहेगी।
टीम ने अब तक कितने जुटाए साक्ष्य-
ASI ने चार सेक्टर बनाकर 100 मीटर एरियल व्यू फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की, पश्चिमी दीवार के निशान, दीवार पर सफेदी का चूना ईंट में राख और चूने की जुड़ाई समेत मिट्टी के कई सैंपल जुटाए हैं। इसमें पत्थर के टुकड़े दीवार की प्राचीनता न्यू और दीवारों की कलाकृतियां मिट्टी और उसका रंग अवशेष की प्राचीनता सहित अन्न के दाने का सैंपल जुटाया गया है। इसके अलावा टूटी मिली प्रतिमा का एक टुकड़ा भी एएसआई ने सैंपल में शामिल किया है। डिजिटल नक्शे में अंदर की वर्तमान स्थिति को भी अंकित किया जा रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 August, 2023, 9:35 am
Author Info : Baten UP Ki