बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

ज्ञानवापी में आज छठे दिन भी ASI सर्वे जारी, गुंबदों की कृतियों की तैयार होगी कार्बनकॉपी

Blog Image

वाराणसी की ज्ञानवापी में आज छठे दिन भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI का सर्वे कार्य जारी है। एएसआई की टीम आज सुबह ही ज्ञानवापी परिसर पहुंच गई थी। आज लगातार तीसरे दिन गुंबद और व्यासजी के तहखाने में एएसआई की टीम सर्वे करेगी। आज गुंबदों की कलाकृतियों की नक्काशी की कार्बन कॉपी तैयार की जानी है। ASI कर्मी परिसर में मिले आले की  शैली को भी कागजों पर उतारेंगे। गुंबदों की दो सीढ़ियों के पास बने कलश नुमा कलाकृति की भी स्कैनिंग की जाएगी। वाराणसी के ज्ञानवापी में वजू स्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर में सर्वे के लिए मीटिंग की गई है।

गुंबद की मैपिंग करेंगी ASI की तीन यूनिट-

एएसआई अधिकारियों के मुताबिक टीम को चार यूनिट में बांट दिया गया है। जिसमें से तीन यूनिट के 30 सदस्य तीनों गुंबदों की थ्रीडी इमेजिंग और मैपिंग करेंगे। 50 सदस्यीय एएसआई की टीम के साथ वादी प्रतिवादी और दोनों पक्षों के नामांकित वकील भी शामिल रहेंगे। कानपुर आईआईटी के दो जीपीआर एक्सपर्ट भी सर्वे की टीम के साथ रहकर अलग-अलग पड़ताल करेंगे। 

कब तक चलेगा सर्वे कार्य-

सर्वे का काम सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक चलेगा इसके बाद लंच और नमाज के लिए रोका जाएगा। फिर दोबारा से  2:30 से सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा। वहीं एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी को लेकर बयानबाजी पर नाराजगी के बाद, हिंदू पक्ष के लोगों में खामोशी है। टीम से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्ती की मांग की और कहा कि सर्वे को गोपनीयता बनाए रखी जानी चाहिए। व्यासजी के तहखाना में अभी सफाई कार्य जारी है। आपको बता दें कि ज्ञानवापी का सर्वे 4 अगस्त से जारी है। इससे पहले सर्वे 24 जुलाई को हुआ था। जिसके बाद कोर्ट ने रोक लगा दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद आज  छठे दिन ज्ञानवापी का सर्वे किया जा रहा है। तीनों गुंबदों के साथ ही व्यसजी तहखाने में सफाई कराई जा रही है। तहखाने में बल्ब लाइट और एग्जास्ट लगवाए गए हैं। इसकी दीवारों की 3D फोटोग्राफी स्कैनिंग करवाई जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें