बड़ी खबरें
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने आज ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 8 सप्ताह का समय मांगा है। एएसआई के प्रार्थना पत्र पर आठ सितंबर को सुनवाई होगी। अब कोर्ट पर सभी की निगाहें हैं। कि क्या अदालत सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए समयसीमा बढ़ाने का प्रार्थना पत्र स्वीकार करेगी। यह जानने को लेकर लोग उत्सुक हैं। एएसआई की तरफ से भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने वादिनी के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी और पैरोकार सोहनलाल आर्य के साथ एडीजे प्रथम संजीव सिन्हा की कोर्ट में आवेदन दाखिल किया।
हिंदू पक्ष के वकील बोले- आज कोर्ट नहीं आए थे जज-
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि कोर्ट में इस समय हड़ताल चल रही है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला जज के यहां पर कोई दुर्घटना हो गई है। वो भी नहीं आए थे। रिपोर्ट भी तैयार नहीं थी। ADJ फर्स्ट के यहां पर फाइल पुटअप हुई है। इसलिए सुनवाई की तारीख 8 सितंबर दे दी गई है। जिला जज एके विश्वेश खुद ही सुनवाई करेंगे।
आज 28वें दिन भी ज्ञानवापी में सर्वे जारी-
आपको बता दें कि ASI को आज वाराणसी कोर्ट में पूरी सर्वे रिपोर्ट पेश करनी थी। आज 28वें दिन ज्ञानवापी में सर्वे चल रहा है। जिला जज की अदालत ने सील वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने और उसकी रिपोर्ट दो सितंबर तक जमा करने के आदेश दिए थे। एसएसआई की टीम चार अगस्त से ही सर्वे कर रही है इसमें जीपीआर तकनीक का भी सहारा लिया गया है। ज्ञानवापी में सर्वे का काम जारी है। इसलिए रिपोर्ट आज अदालत में दाखिल किए जाने की उम्मीद कम ही थी। अब प्रार्थना पत्र के आधार पर अदालत आदेश देगी। केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञानवापी का सर्वे फिलहाल जारी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 September, 2023, 3:58 pm
Author Info : Baten UP Ki