बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

यूपी में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी समेत 54 अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Blog Image

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, प्रोफेसर और अन्य विभिन्न 54 पदों पर भरती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.in up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 26 अक्टूबर 2023 है।

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता-

होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 54 पदों पर भरती की जा रही है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष (पदानुसार)  और अधिकतम आयु 50 वर्ष (पदानुसार) होनी चाहिए इसके साथ ही UPPSC  के नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन  के लिए शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल यूपी में पंजीकरण के साथ होम्योपैथी में डिग्री होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क-

सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 105 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/ एसटी उम्मीदवारों को ₹65 का भुगतान करना होगा। वहीं पीएच उम्मीदवारों को ₹25 का शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन भुगतान चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें