बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

300 से अधिक पदों पर एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती के लिए 15 जून से होगा आवेदन

Blog Image

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इसको लेकर 15 जून से 5 जुलाई तक आयोग आवेदन लेगा। वही भरे गए फॉर्म में अगर आपको किसी तरीके का संशोधन करना है तो आप 12 जुलाई तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर कर सकते है।

25 रुपये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए 25 रूपये आवेदन शुल्क सभी वर्गों को देना होगा। इस संबंध में आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आवेदन के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा -2022 वाले पात्र होंगे। यह पद महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अधीन हैं। आपको बता दें कि कुल पदों में अनारक्षित वर्ग की 153 अन्य पिछड़ा वर्ग के 103 अनुसूचित जाति के 80 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 38 हैं। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। जबकि आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय एक्स-रे में डिप्लोमा या उक्त संकाय द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अहर्ता होना जरूरी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें