बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 दिन पहले

यूपी एटीएस को एक और कामयाबी, आईएस से जुड़े एक और संदिग्ध को  किया गिरफ्तार

Blog Image

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते यानी ATS ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ से आईएस से जुड़े एक और संग्धदि वजीउल्लाह को गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, वजीउल्लाह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के ही रहने वाला है। वह कुछ समय से आईएस के संपर्क में था और संगठन के लिए काम करने की योजना बना रहा था। एटीएस को उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि वजीउल्लाह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है और अलीगढ़ में ही निजी कोचिंग में पढ़ा रहा था। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई वर्तमान व पूर्व छात्रों के संगठन से भी जुड़ा हुआ है। उसके दो साथियों अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लखनऊ स्थित एनआईए अदालत ने इन दोनों की छह दिन की रिमांड मंजूर की है। दोनों को 13 नवंबर को लखनऊ जेल में दाखिल कराया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें