बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी के सातों प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। वहीं सहयोगी दलों के भी तीनों प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पर्चा दाखिला किया। विधान परिषद में पर्चा दाखिल करने वालों में भाजपा उम्मीदवार विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह प्रमुख रहे। वहीं अपना दल (एस) से आशीष पटेल ने भी नामांकन किया। आशीष पटेल योगी सरकार में मंत्री हैं। वहीं सुभासपा की ओर से विच्छेलाल राजभर व रालोद से योगेश चौधरी ने नामांकन किया। पर्चा दाखिला के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, आशीष पटेल, ओमप्रकाश राजभर,अनिल कुमार, जेपीएस राठौर, अरुण कुमार सक्सेना, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।
NDA के 10 MLC प्रत्याशियों ने किया नामांकन-
NDA के 10 MLC प्रत्याशियों ने किया नामांकन किया है जिसमें बीजेपी की तरफ से 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन किया है जबकि सहयोगी दलों के 3 MLC प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल किया है।
21 मार्च को है विधान परिषद का चुनाव-
सोमवार यानि आज नामांकन का आख़िरी दिन है। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मार्च है। वहीं 21 मार्च को विधान परिषद का चुनाव होगा और वोटिंग के बाद उसी दिन इसके नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। इस बार एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी भी पहले से ही अलर्ट है। सपा ने इस बार एमएलसी के लिए तीन प्रत्याशी ही उतारे हैं। सपा अतिरिक्त प्रत्याशी उतारकर दोबारा राज्यसभा चुनाव वाली गलती नहीं दोहराना चाहती है। जिसकी वजह से उनकी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी थी। आपको बता दें कि सपा के पास तीन प्रत्याशियों के लिए पूरे नंबर हैं और अखिलेश यादव इस बार कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 March, 2024, 12:24 pm
Author Info : Baten UP Ki