बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 10 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 9 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 3 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 3 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 3 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 3 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 3 घंटे पहले

विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर अलर्ट, धारा 144 लागू , अयोध्या-मथुरा में विषेश सतर्कता

Blog Image

अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस की 31वीं बरसी पर आज 6 दिसंबर को पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। रामनगरी में के प्रवेश करने वाले रास्तों पर चेकिंग की जा रही है। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूतल का निर्माण भी पूरा हो गया है। 22 जनवरी, 2024 को रामलला विराजमान हो जाएंगे। अयोध्या में पहले भी आतंकी घटना घट चुकी है इसलिए  सुरक्षा के मद्देनजर आज पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

जहां GRP ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। वहीं पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग के साथ सुरक्षा बलों को तैनात कर रखा है। वाहनों की चेकिंग चौराहों पर की जा रही है। एसपी सिटी के मुताबिक, हर साल की तरह आज सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर संदिग्ध लोगों और वाहनो को चेक किया जा रहा है।

मथुरा में भी हाई-अलर्ट, 5 हिरासत में-

अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की आज बरसी पर आज मथुरा में भी खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है।  किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। मथुरा में हाई-अलर्ट के दौरान पुलिस ने 53 हिंदूवादी नेताओं को पाबंद किया है और 30 को नजरबंद किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह में दीपदान करने जा रहे हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मथुरा में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शहर को 8 सेक्टरों में बांटते हुए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। वहीं, 4 सुपर जोनल और 8 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं। पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले रूट डायवर्जन किए हैं, जिससे की एकाएक वाहनों से भीड़ वहां न पहुंच सके। इसके अलावा सुरक्षा जवान, खुफिया तंत्र तैनात किया गया है। कई खुराफातियों को नज़र अंदाज किया गया है। 

डीएम और एसएसपी ने दिया स्पष्ट आदेश-

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने स्पष्ट आदेश दिया है किसी भी खुराफाती तत्वों को बख्शा न जाए। उनको तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। कानून व शांति व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न होने पाए। इसी क्रम में 100 से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर पाबंद किया गया है।

गुट बनाकर खड़े होने पर होगी कार्रवाई-

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण की तासीर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। इस मुद्दे को कोई भी विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर तूल देकर कोई गड़बड़ी न हो इसलिए धारा  144 लागू कर दी गई है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति लाठी, बंदूक आदि हथियार लेकर नहीं चलेगा और कोई भी ऐसा कृत्य नहीं करेगा, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति या समुदाय की भावनाएं आहत हों।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें