बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

यूपी में अलर्ट कई जिलों में लगाई गई धारा 144 , जुमे की नमाज को लेकर भी बढ़ी सर्तकता

Blog Image

करीब ढाई साल से बांदा की जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। रात करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक कर दी। मुख्तार की मौत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। आज जुमे की नमाज के चलते प्रशासन ने और सतर्कता बढ़ा दी है।

मुख्तार की मौत के बाद छावनी बना मेडिकल कॉलेज-

 माफिया मुख्तार को जेल से मेडिकल कॉलेज लाते ही डीआईजी अमित कुमार, कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी के अलावा डीएम व एसपी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके साथ ही भारी पुलिस फोर्स, पीएसी और पैरामिलेट्री फोर्स ने पूरे मेडिकल कॉलेज को घेर लिया। पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कोई भी बाहरी व्यक्ति भीतर नहीं जा सकता था। मेडिकल कॉलेज के मरीजों के पास भी सिर्फ एक-एक तीमारदार को छोड़कर सभी को बाहर कर दिया गया। इमरजेंसी में सिर्फ गंभीर मरीजों को एक तीमारदार के साथ ही जाने दिया जा रहा था। 

जुमे की नमाज को लेकर भी बढ़ी सर्तकता-

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आज शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है। नमाज से पहले पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद हैं। आगरा की जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात है। साथ ही पुलिस ने रात में संवेदनशील इलाकों में गश्त की। रमजान में जुमे की नमाज होने के कारण पुलिस ने सर्तकता बढ़ा दी है ताकि कोई अनहोनी घटना न घटित हो पाए। आगरा की जामा मस्जिद, ईदगाह के बाहर कड़ी चौकसी है। सुबह से पुलिस तैनात है। कहीं भी माहौल न बिगड़े इसको लेकर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है। धर्म गुरु और समाज के संभ्रांत लोगों से भी बात की जा रही है ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी न होने पाए।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें