बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 दिन पहले

AKTU जल्द युवाओं के लिए शुरु करेगा यह प्रोफेशनल कोर्स, नौकरी के साथ करेंगे पढ़ाई

Blog Image

क्या कहीं कारणों के चलते आप भी नौकरी करने के साथ साथ पढ़ाई करने का मौका ढूंढ रहे हैं। यदि हां तो यह खबर आपके बेहद काम आने वाली है। जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे की आप कैसे नौकरी के साथ साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। दरअसल, एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय में जल्द ही बीटेक फॉर वर्किंग प्रोफेशनल कोर्स शुरू होने जा रहा है। जिसकी क्सास शाम को आयोजित की जाएंगी। 

शाम को होंगी कक्षाएं- 

बता दे कि यह कोर्स उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो काम के साथ साथ पढ़ाई करना चाहते हैं। इस कोर्स में छात्रों को शाम को कक्षाएं लेनी होंगी। इस तरह वह दिन में अपने काम में व्यस्त रह सकते हैं और शाम को पढ़ाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं नौकरी करने वाले लोगों को प्रवेश परीक्षा से भी छूट मिलेगी। इसके अलावा अन्य सभी नियम कानून सामान्य कोर्स की तरह ही लागू होंगे। 

युवाओं को नौकरी के साथ साथ कर सकेंगे पढ़ाई- 

वहीं एकेटीयू के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी ने यह फैसला नौकरी करने वाले लोगों के लिए लिया है, ताकि उन्हें सुविधा हो और वो नौकरी के साथ-साथ आगे की पढ़ाई भी कर सकें। विश्वविद्यालय की ओर से उठाया गया यह कदम यकीनन नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह फुल टाइम का कोर्स होगा और 4 साल की पढ़ाई करने के बाद डिग्री मिलेगी। पहली बार संबद्ध कॉलेज इस कोर्स में 30 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। यह सीटें पहले से स्वीकृत सीटों में नहीं जोड़ी जाएंगी। विश्वविद्यालय जल्दी इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें